पूर्व धाकड़ भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट गलियारों का एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है। अपने कार्यकाल में विस्फोटक बल्लेबाजी कर उन्होंने कई बड़े-बड़े कारनामे किए। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। अक्सर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के इस रिकॉर्ड को लेकर चर्चा होती रहती है। वहीं, अब सचिन तेंदुलकर ने भी अपने शतकों के रिकॉर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Sachin Tendulkar ने अपने शतकों के रिकॉर्ड टूटने पर हुए भावुक
दरअसल, हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ देने से खुश हैं। उनका कहना है कि वह इस बात से संतुष्ट हैं कि एक भारतीय खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में उनके सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने बताया,
"मैं विराट कोहली को तब से जानता हूं, जब वे टीम इंडिया में नहीं आए थे. मैं बहुत खुश हूं कि विराट कोहली के 50 शतक पूरे हो गए हैं. अभी उनका खेल रूकना नहीं चाहिए. उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली में अभी भी शतक और रनों की भूख है. अभी और भी शतक आने हैं. शतकों का रिकॉर्ड भारत में ही रहा, यह भी मेरे लिए खुशी की बात है।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Sachin Tendulkar का टूटा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारतीय टीम भले ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन इसमें विराट कोहली की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली थी। पूरे टूर्नामेंट गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने जबरस्त प्रदर्शन दिखाया। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक निकले।
15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी उन्होंने सेंचुरी बनाई, जोकि उनके वनडे क्रिकेट का 50वां शतक रहा। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दरअसल, इससे पहले सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जिनके नाम 50 ओवर के क्रिकेट में 49 सेंचुरी थी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर