... तो इस वजह से अर्जुन का मैच देखने नहीं जाते सचिन तेंदुलकर, वजह जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

Published - 18 Feb 2022, 06:43 PM

Arjun Tendulkar-Sachin Tendulkar

विश्व के सबसे महानतम बल्लेबाज़ों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता की तरह क्रिकेट में काफी दिलचस्पी रखते हैं. अर्जुन एक हरफनमौला खिलाड़ी है और इस समय मुंबई के रणजी ट्रॉफी के स्क्वाड में भी शामिल हैं. इसी के साथ आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में भी अर्जुन तेंदुलकर की पूर्व फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रूपये देकर एक बार फिर खरीदा है. हाल ही में सचिन (Sachin Tendulkar) ने अपने बेटे को लेकर एक बड़ी बात कही है, उन्होंने कहा है कि वह अर्जुन तेंदुलकर के मुकाबले देखने नहीं जाते हैं.

Sachin Tendulkar नहीं देखने जाते अर्जुन के मुकाबले

Arjun Tendulkar-Sachin Tendulkar

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बताया है कि वह अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के मुकाबले देखने नहीं जाते हैं, इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया है कि जब माता-पिता अपने बच्चों का मुकाबला देखने मैदान में जाते हैं, तो बच्चे में आ जाते हैं.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने डेप्थ विद ग्राहम के एक एपिसोड में कहा कि,

“माता-पिता जब अपने बच्चों को खेलता हुआ देखते हैं तो उन पर दबाव आ जाता है. इसलिए मैं अर्जुन के मैच देखने नहीं जाता क्योंकि मैं चाहता हूं कि उसके पास वो आजादी हो कि वह खेल को प्यार कर सके. वो क्या करना चाहता है इस पर फोकस कर सके. इसलिए मैं उसे खेलता देखने नहीं जाता.”

इसके अलावा सचिन ने ये भी कहा कि अगर वे कभी-भी अपने बेटे का मुकाबला देखने जाएंगे, तो वे छुप कर देखेंगे. जिससे अर्जुन को पता भी नहीं चलेगा की मैं स्टेडियम में मौजूद हूँ. सचिन तेंदुलकर ने कहा कि

“उन्हें अपने खेल पर ध्यान देना होगा. मुझे पसंद नहीं था कि कोई मुझे देखे. अगर मैं जाउंगा तो भी छुपकर मैच देखूंगा. उसे पता नहीं चलेगा कि मैं वहां हूं. न ही किसी और को पता चलेगा कि मैं वहां हूं.न ही कोच को न ही किसी और को. ”

क्रिकेट नहीं थी अर्जुन की पहली पसंद

Arjun Tendulkar

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर की पहली पसंद क्रिकेट कभी नहीं थी. उनको पहले फुटबॉल और शतरंज यानी चेस में काफी दिलचस्पी थी. सचिनतेंदुलकर ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने (Sachin Tendulkar) बताया कि,

“हम में से किसी ने अर्जुन को क्रिकेट खेलने के लिए फोर्स नहीं किया था. वह फुटबॉल खेला करते थे. इसके बाद उसे शतरंज पसंद था क्रिकेट उसने बाद में चुना.”

ग़ौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक अपना फर्स्ट क्लास करियर और लिस्ट ए करियर का आगाज़ भी नहीं किया है. इतना ही नहीं बल्कि उनको मुंबई इंडियंस की ओर से भी आईपीएल में डेब्यू करने का चांस नहीं मिला है. हालांकि अभी अर्जुन काफी युवा हैं और उनको इस समय थोड़ा धैर्य रखना होगा. इसमें कोई दोहराय नहीं कि आने वाले समय में अर्जुन तेंदुलकर भी भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा नाम बन सकते हैं.