तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमाचंक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां पर आए दिन बल्लेबाज़ अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 7 जून को टीएनपीएल का पहला क्वालीफायर लाइका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला गया. जिसमें लाइका कोवई किंग्स ने 30 रन से जीत हासिल की. इस मैच में सचिन ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत लाइका कोवई किंग्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी का मुज़ायरा पेश करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.
Sachin ने खेली तूफानी पारी
दरअसल इस मैच पहले लाइका कोवई किंग्स बल्लेबाज़ी कर रही थी. लाइका कोवई किंग्स की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए बी सचिन (B Sachin) ने अपनी बल्लेबाज़ी के आगे गेंदबाज़ों के घुटने टेकवा दिए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. अब उनकी यह पारी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि 19 वर्षीय ये बल्लेबाज़ अपनी धमाकेदार पारी से आईपीएल फ्रेंचाइजी की नज़रों में आ चुका है.
B Sachin ने जड़े 7 चौके और 2 छक्के
बी सचिन (B Sachin) ने इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं. अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान बी सचिन ने 152.17 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उन्होंने अपनी टीम लाइका कोवई किंग्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाए. हालांकि बाद में वह तेज़ गेंदबाज़ सुबोध भाटी का शिकार हो गए. जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 30 रनों से बड़ी जीत हासिल की. बहरहाल इस लीग की बात करें तो युवा खिलाड़ी आए दिन धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
194 रनों का दिया था लक्ष्य
इस मैच की बात करे तो लाइका कोवई किंग्स नें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे. जिसके जवाब में डिंडीगुल ड्रेगन 163 रन पर सिमट गई. डिंडीगुल की ओर से सबसे ज्यादा रन सी सरथ कुमार ने बनाए. उन्होंने भी 26 गेंद में 62 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्के शामिल थे. हालांकि सी सरथ कुमार अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और डिंडीगुल ड्रेगन इस मैच में 30 रनों से पीछे रह गई.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा