सचिन तेंदुलकर ने भारतीय एथलीट्स के लिए दिया खास संदेश, BCCI ने शेयर किया वीडियो

author-image
पाकस
New Update
सचिन तेंदुलकर ने भारतीय एथलीट्स के लिए दिया खास संदेश, BCCI ने शेयर किया वीडियो

सिर्फ तीन दिन बाद से ही खेलों का महाकुम्भ शुरू होने वाला है। जी हम बात कर रहे हैं टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympics) की। जिसमें भारतीय खिलाड़ी भी जलवा बिखेर कर मेडल जीतने के लिए कमर कस चुके हैं। ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स के लिए खास संदेश दिया है इसका एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है

एथलीट्स ने बहुत मुश्किलों का सामना किया है

tokyo olympic

मास्टर ब्लास्टर नाम से प्रसिद्ध Sachin Tendulkar ने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट्स के लिए खास संदेश दिया हैइसका एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिसके कैप्शन में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लिखा कि दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं

इसमें सचिन ने कहा कि हमारे एथलीट्स ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया है और वो टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं इससे पहले भी बीसीसीआई ने एक और वीडियो साझा किया था जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने टोक्यो में दावेदारी पेश करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी थीं.

भारत की 55 महिला खिलाड़ी करेंगी प्रतिस्पर्धा

olympics

ओलंपिक गेम्स के मुकाबले 23 जुलाई से शुरू होने हैं Olympic में खेले जाने वाले सभी गेम्स में भारत की 55 महिला खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगी इस बार इनसे सभी से मेडल जीतने की उम्मीद की जा रही है दुनिया के 200 से ज्यादा देश के खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे जिन महिला खिलाड़ियों से मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैंआपको बता दें कि Olympic इतिहास में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अब तक 5 मेडल जीते हैं इसमें एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं

सचिन तेंदुलकर विराट कोहली टोक्यो ओलंपिक 2021