बर्मिंघम में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम तैयार नजर आ रही है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. इससे पहले भारतीय के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज Sabbhineni Meghana ने कोरोना को मात देकर लंदन के लिए उड़ान भर ली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पहले मैच में टीम का हिस्सा बन सकती हैं.
Sabbhineni Meghana कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हुईं रवाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा लेने के लिए पहले ही बर्मिंघम पहुंच गई थी, लेकिन सलामी बल्लेबाज सबभिनेनी मेघना (Sabbhineni Meghana) कोरोना संक्रमित हो गई थी. जिसकी वजह से वो टीम के साथ रवाना नहीं हो पाई थीं. मगर राहत की बात यह है कि उन्होंने कोरोना को मात देकर लंदन की फ्लाइट पकड़ ली है. मेघना ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
टीम इंडिया आज यानि 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी, लेकिन इस मुकाबले में मेघना के शामिल होने की उम्मीद ना के बराबर है. मगर उन्हें दूसरे मुकाबले में खेलते हुए देखा जा सकता है. वहीं हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करती नजर आएंगी. जबकि ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिगेज की टी20 टीम में वापसी हुई है.
टीम से जुड़ने के लिए देना होगा फिटनेस टेस्ट
Sabbhineni Meghana को बुधवार को बारबाडोस के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करने और कोविड की दो निगेटिव रिपोर्ट देने की आवश्यकता होगी. जिसके बाद वो टीम के साथ जुड़ जाएंगी वहीं एस मेघना ने अब तक खेले 10 टी20 में 100 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं. मेघना ने भारत के लिए 3 वनडे में एक अर्धशतक की मदद से 114 रन बनाए हैं.
भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रेकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.
बेंच: सिमरन बहादुर, ऋचा घोष और पूनम यादव.