'Virat Kohli को होगा मलाल, लेकिन वक्त जख्म भर देता है' रोहित के साथ रिश्ते पर पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ex-BCCI selector Saba Karim on rumoured rift between Kohli, Rohit

विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट प्रारूप की कप्तानी से इस्तीफा सौंपे जाने के बाद इस पद के सबसे बड़े दावेदार के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रेस में सबसे आगे देखा जा रहा है. 34 साल के हो चुके हिटमैन को पहले ही सफेद गेंद क्रिकेट की कप्तानी सौंपी जा चुकी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वो फुल टाइम कप्तानी के तौर पर वापसी कर रहे हैं और अब टीम इंडिया की मेजबानी संभालेंगे. लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर चल रही चर्चाएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब ऐसे में हिटमैन और राहुल द्रविड़ के साथ उनके रिश्ते पर पूर्व चयनकर्ता ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में आपको बता देते हैं.

पूर्व कप्तान को इस बात का होगा मलाल- सबा करीम

 Saba Karim on Virat Kohli

दरअसल ऑफिशियल तौर पर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटने के बाद कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती बल्लेबाज के तौर पर उसी ऊर्जा को बनाए रखने की होगी. खासकर जब वो बतौर प्लेयर टीम के लिए खेल रहे होंगे. इसी बीच भारतीय क्रिकेट के भविष्य की रणनीति पर बातचीत करते हुए सबा करीम ने अपने विचार साझा किए हैं. खेलनीति पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

'विराट कोहली (Virat Kohli) को ज्यादा कोशिश करनी होगी. उन्हें कुछ मलाल तो होगा लेकिन, वक्त हर जख्म को भर देगा. मुझे लगता है कि इन सबका सामना करने के लिए वो काफी अनुभवी और परिपक्व हैं. हमें जल्द ही मैदान पर यह नजर भी आएगा.'

रोहित को इस मामले में करनी होगी कोशिश

 Saba Karim on Virat Kohli-Rohit Relation

इसके साथ ही कुछ सालों से ऐसी खबरें लगातार आती रही हैं कि पूर्व कप्तान और रोहित शर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. जबकि अपनी कप्तानी के कार्यकाल में टीम इंडिया के पूर्व मेजबान लगातार ऐसी खबरों को सिरे से खारिज करते रहे हैं. इन खबरों पर गौर करते हुए सबा करीम ने रोहित से "अतिरिक्त कदम" उठाने का आग्रह किया है. वहीं पूर्व कप्तान को आगे बढ़ने की अपनी योजना के बारे में बताया.

उनका ये भी कहना है कि इन दोनों बल्लेबाजों को साथ मिलकर टीम के लिए काम करना चाहिए. इस मसले पर अपनी राय देते हुए सबा करीम ने कहा,

'कप्तान होने के नाते रोहित शर्मा को आगे बढ़कर कोशिश करनी होगी. उन्हें और राहुल द्रविड़ को मिलकर विराट कोहली (Virat Kohli) से बात करके उन्हें समझाना होगा कि वे क्या सोच रहे हैं और टीम में किस तरह का वातावरण लाना चाहते हैं. आखिरकार, रोहित और कोहली दोनों को बड़ी तस्वीर की ओर देखना होगा और टीम के लक्ष्य के लिए काम करना होगा.'

अगर ऐसा हुआ तो चीजें आसान हो जाएंगी

Virat Kohli-Rohit Sharma

अंत में सबा करीम ने कहा सबा करीम (saba karim) ने कहा,

'अगर दोनों खिलाड़ी एक ही बात सोच रहे हैं तो चीजें काफी आसान हो जाएंगी. यदि दोनों के बीच विवाद आता है तो ड्रेसिंग रूम का विवाद तेजी से नीचे जाएगा. तो यह बहुत जरूरी है कि दोनों मिलकर साथ काम करें.' बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित 6 फरवरी से विंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज में नजर आएंगे.

Virat Kohli Rohit Sharma Saba Karim Saba Karim Latest Statement