सबा करीम का BCCI को बड़ा सुझाव, एमएस धोनी समेत इन महान खिलाड़ियों की जर्सी की जाए रिटायर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Saba Karim-Ms dhoni

टीम इंडिया (Team india) के पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता रहे सबा करीम (Saba Karim) इन दिनों अपने बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच एक बार फिर उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को पूर्व खिलाड़ियों से संबंधित एक बड़ी सलाह दी है. ऐसे में उनका इस बारे में क्या कहना है, बताते हैं आपको अपनी इस रिपोर्ट के जरिए...

महान कप्तानों की लिस्ट में धोनी ने ऐसा बिखेरा जलवा

Saba Karim

पूर्व चयनकर्ता का मानना है कि, बोर्ड को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) समेत देश के बाकी महान खिलाड़ियों की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए. ये काम महान क्रिकेटर्स को सम्मान देने के लिहास से करना चाहिए. क्योंकि इन खिलाड़ियों ने देश के लिए क्रिकेट जगत में अहम योगदान दिया है. बात करें एमएस धोनी की तो वो टीम इंडिया के साथ ही दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में गिने जाते हैं. क्योंकि वो ऐसे इकलौते कप्तान रहे हैं जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी (टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) अपने नाम की है.

साल 2007 में टीम इंडिया को तब आईसीसी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था, जब धोनी की मेजबानी में टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इसके चार साल बाद ही साल 2011 में भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फिर साल 2013 में उन्ही की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में सबा करीम (Saba Karim) ने महान खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कही है.

महान खिलाड़ियों के नंबर की जर्सी कोई और क्रिकेटर ना पहने

publive-image

दरअसल सबा करीम (Saba Karim) का कहना है कि, बीसीसीआई को अब ये आश्वस्त करना चाहिए कि महान खिलाड़ियों की जर्सी दोबारा कोई और क्रिकेटर ना पहने. इस बारे में उन्होंने खेलनीति पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि,

“मुझे लगता है कि केवल धोनी की ही नहीं बल्कि बोर्ड को बाकी अन्य महान खिलाड़ियों की भी जर्सी को संभाल कर रख देना चाहिए. साथ ही ये बात भी सुनिश्चित करनी चाहिए कि उस महान खिलाड़ी का जो जर्सी नंबर था उस नंबर की जर्सी कोई और क्रिकेटर दोबारा ना पहने.

इस तरह से हम भारतीय क्रिकेट में योगदान देने वाले खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सहेज कर रख सकते हैं. सबसे अहम, ऐसा करते हुए आप उन महान खिलाड़ियों को वो सम्मान देंगे जिसके वे हकदार हैं.”

यदि मेंटोर की भूमिका निभाते हैं धोनी तो भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में होगा

publive-image

इसके साथ ही सबा करीम (Saba Karim) ने इस बात की उम्मीद जताई है कि, भले ही एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. लेकिन, वो आईपीएल के कुछ और सीजन में भी दिखाई दे सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि, धोनी देश के कई युवाओं के लिए मार्गदर्शक का काम कर सकते हैं. यदि वो मेंटोर की भूमिका में अपना हाथ आजमाते हैं तो भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में होगा. इस बारे में पूर्व चयनकर्ता ने बात करते हुए कहा कि,

“उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायमेंट ले लिया है. लेकिन, मुझे उम्मीद है कि वो भारतीय क्रिकेट की सेवा करते रहेंगे. जैसा कि वह इतने सालों से करते आ रहे हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ युवाओं को निखार रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि वह राज्य स्तर पर भी युवाओं को गाइड करते रहेंगे. यदि ऐसा होता है तो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए अच्छा होगा.”

महेंद्र सिंह धोनी बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम सबा करीम