SA vs IND: भारत की हार के साथ KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, डी कॉक ने छोड़ा दिग्गजों को पीछे, मैच में बने ये 11 बड़े आंकड़े

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA 3rd ODI-South Africa clean sweep of India 3-0

South Africa ने Team India को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। तीनों ही मैचों में मेजबान टीम का दबदबा दिखा। केपटाउन के मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 287 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 283 रन ही बना सकी और 4 रनों से हार गई। एक ओर जहां, भारत इस हार से निराश है, तो वहीं मेजबान टीम जीत का जश्न मना रही है। तो आइए इस आर्टिकल में उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जो इस मैच में बने...

         South Africa vs Team India Stats Review

Quinton de Kock, Team India

1- एकदिवसीय क्रिकेट में चेज करते हुए सर्वाधिक फिफ्टी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने Virat Kohli।

69 - सचिन तेंदुलकर
61 - विराट कोहली*
50 - जैक्स कैलिस
46 - क्रिस गेल
44 - सौरव गांगुली
42 - रोहित शर्मा

2- केएल राहुल अपनी कप्तानी की शुरुआत में लगातार 3 वनडे मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

3- भारत के खिलाफ बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक शतक लगाने वाले कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की क्विंटन डी कॉक ने बराबरी की।

7 - क्विंटन डी कॉक
7 - के संगकारा
4 - एंडी फ्लावर
4 - कामरान अकमाली

4- एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने क्विंटन डी कॉक।

23 - संगकारा
17 - डी कॉक*
16 - गिलक्रिस्ट
10 - एबीडी
10 - धोनी
10 - आशा

KL Rahul, team india

5- 3 या उससे अधिक मैचों की वनडे सीरीज में पांचवीं बार क्लीन स्वीप हुई।

0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1983
0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1989
0-3 बनाम श्रीलंका 1997
0-3 बनाम न्यूजीलैंड 2020
0-3 बनाम एसए 2022

6-  वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए विराट कोहली। (नॉन WK द्वारा)

218 - एम जयवर्धने
160 - रिकी पोंटिंग
156 - एम अजहरुद्दीन
140 - सचिन तेंदुलकर
139 - रॉस टेलर
134 - विराट कोहली*
133 - स्टीफन फ्लेमिंग

7- साउथ अफ्रीका ने सबसे कम रनों से भारत के खिलाफ वनडे मैच जीत दर्ज की।

4 रन केप टाउन 2022*
5 रन कानपुर 2015
10 रन नागपुर 2000

8- केपटाउन में खेले गए तीसरे मैच में दीपक चाहर ने 54 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.82 का रहा। उन्होंने साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे पारी में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

South Africa vs team india

158.82 - दीपक (34 में से 54)*
150.00 - युसुफ (70 में से 105)
134.37 - कोहली (96 रन पर 129*)

9- विराट कोहली ने इस मैच में 65 रन की पारी खेली। ये उनके करियर का 63वां अर्धशतक रहा।

10- शिखर धवन ने इस मैच में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 34वां अर्धशतक रहा।

11- दीपक चाहर ने इस मैच में 54 रन की पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक था।

Virat Kohli shikhar dhawan Quinton de Kock Rahul Chahar South Africa vs Team India