SA vs NZ : डेविड मिलर का शतक भी नहीं बचा पाया अफ्रीका की लाज, न्यूज़ीलैंड ने 50 रन से दी मात, 9 मार्च को IND vs NZ फाइनल
Published - 05 Mar 2025, 05:03 PM

Table of Contents
SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच खेला गया. कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए. जवाब में बैटिंग के उतरनी अफ्रीका की टीम दबाब में बैटिंग करती हुई नजर आई.अफ्रीकन खिलाड़ियों पर स्कोर बोर्ड का प्रेशर बढ़ता चला गया.
जिसकी वजह से विकेट निरंतर अंतराल में गिरते चले गए. लेकिन. डेविड मिलर ने अंत में हाथ जरूर आजमाए और नाबाद शतकीय पारी खेली. लेकिन, तब तक मैच हाथ से निकल चुका था. जिसके चलते न्यूजीलैंड ने इस मैच को आखिर में 50 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बना ली. जहां उनका सामना 9 मार्च को भारत से होगा.
SA vs NZ : न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अफ्रीका को दी मात
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/1M0VpqkTTZJegZyhXcyw.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दूसरे सेमीफाइनलिस्ट मिल चुका है. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 50 रनों से धूल चटा दी है. अफ्रीका की टीम एक बार फिर चौकर टीम साबित हुई. पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में हथियार डाल दिए. बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो पारी की शुरुआत करने रयान रिकेल्टन 17 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि उनके जोड़ीदार टेम्बा बावुमा ने धीमी शुरूआत दिलाई.
जिसकी वजह से बावुमा 71 गेंदों में 56 रन ही बना सके. हालांकि, रस्सी वैन डेर डुसेन अच्छी लय में दिख रहे थे. लग रहा था कि वह अफ्रीका की मैत में वापसी करा देंगे. लेकिन, मिचेल सैंटनर ने उन्हें अपनी अच्छी डिलीवरी पर क्लीन बोल्ड कर दिया. उसके बाद सैंटनर ने बड़ी मछली हेनरिक क्लासेन को अपने जाल में फंसाया. उन्हें 3 रन के स्कोर पर चलता कर दिया.
जिसके बाद अफ्रीकन बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई और मैच में वापसी नहीं हो सकी. हालांकिं. अंत में डेविड मिलर ने अंत में जरूर नाबाद 100 रन बनाए. मगर, अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके. यहीं कारण रहा कि न्यूजीलैंड की टीम ने पूरे मुकाबले डोमिनेट किया.
केन विलियसन और रचिन रविंद्र ने खेली शतकीय पारी
न्यूजीलैंड के स्कोर को 362 पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने अहम किरदार अदा किया. हालांकि शुरुआत कोई खास नहीं मिली थी. विल यंग के रूप में 48 रनों के स्कोर पहला झटका लगा था. लेकिन, उसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए लंबी पार्टनरशिप हुई. रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 108 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.
वहीं केन विलियमसन भी पुराने रंग में दिखे. उन्होंने करो या मरो वाले मुकाबले में अपना पूरा अनुभव झोंक दिया. केन मास्टर क्लास दिखाते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 94 गेदों में 102 रन की पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा. वहीं ड्वेन मिचेल 49 रनों का योगदान दिया. वहीं ग्लेन फिलिप्स ने अंत में मैच को शानदार फिनिश किया और 27 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए. वहीं कप्तान ने भी काफी कसी हुई गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेल जाएगा फाइनल
चलिए इस मुकाबले के बाद इंतजार खत्म हो चुका है. दूसरे सेमीफाइनलिस्ट के रूप में न्यूजीलैंड ने क्वालिफाई कर लिया है. अब भारत के साथ साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मुकाबले में भारत के साथ भिड़ेगी. यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. साल 2002 के बाद दोनों टीमों फाइनल के मंच पर एक दूसरे के साथ खेलती हुई नजर आएंगी.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं चाहेगा रहाणे-पुजारा जैसा हो अपना हाल
Tagged:
IND vs NZ Champions trophy 2025 SA vs NZ Mitchell Santner