चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं चाहेगा रहाणे-पुजारा जैसा हो अपना हाल

Published - 05 Mar 2025, 12:33 PM | Updated - 05 Mar 2025, 03:31 PM

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शमी लेंगे संन्यास (1)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अब अपने आखिरी पायदान पर आ पहुंचा है। टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। इस फाइनल के बाद टीम इंडिया का धुरंधर खिलाड़ी संन्यास लेने वाला है। खिलाड़ी ने चैपिंयस ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वो अपने मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए पहचाने जाते है। लेकिन फिर भी प्लेयर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकता है। अगर खिलाड़ी रिटायरमेंट नहीं लेता है कि तो उनका हाल आजिंक्य राहाणे और चेतेश्वर पुजारा की तरह हो सकता है।

CT 2025 के बाद खिलाड़ी लेगा संन्यास?

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शमी लेंगे संन्यास (2)

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। खिलाड़ी लगातार अपनी इंजरी की समस्या से परेशान है। करीब 15 महीने के बाद मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए वापसी की है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शमी लगातार अपनी इंजरी और फिटनेस से परेशान दिखे। अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी करेंगे। वहीं, टीम इंडिया के लिए कई तेज गेंदबाज अपनी शानदार फील्डिंग एबिलिटी के साथ टीम सेलेक्शन के लिए तैयार हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मोहम्मद शमी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, ताकि खिलाड़ी का हाल आजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसा न हो।

पुजारा-रहाणे की तरह हो सकता है शमी का हाल

अगर मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास का ऐलान नहीं करते हैं, तो ऐसे में उनकी हालत आजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की तरह हो सकता है। बता दें, टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। पुजारा आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और राहाणे भी आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में दिखाई दिए थे। मौजूदा स्थितियों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया में आजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह बनना मुश्किल है। टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भी आजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा की वापसी मुश्किल है। ऐसे में अगर शमी रिटायरमेंट की ओर कदम नहीं बढ़ाते हैं, तो वो टीम से बाहर रह सकता है और उनका हाल भी आजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसा हो जाएगा।

गेंदबाजी में है धार, लेकिन इंजरी से हैं परेशान

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शमी लेंगे संन्यास (3)

मोहम्मद शमी नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अभी तक सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए हैं। साथ ही वो जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में गेंदबाजी यूनिट का दरोमदार उठाए हुए हैं। लेकिन इस दौरान खिलाड़ी हर मैच में अपनी इंजरी से जूझते और फिटनेस से परेशान दिखे हैं। पिछले मैच में भी शमी के हाथों दो कैच ड्रॉप हुए थे। साथ ही फील्डिंग के समय वो गेंदबाजी के बाद लगातार ग्राउंड से बाहर दिखे हैं। जोकि खिलाड़ी के लिए अच्छा संकेत नहीं है। शमी के करियर की बात करें, तो वो 64 टेस्ट, 107 वनडे और 25 टी-20 मैच खेल चुके हैं। जिसमें 34 साल के गेंदबाज ने टेस्ट में 229, वनडे में 205 और टी-20 में 27 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- प्यार के मामले में कच्चे निकले टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, लालची लड़कियों के चक्कर में फंसकर करा बैठे करोड़ों का नुकसान

ये भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ के बाद अब इस खिलाड़ी को आनी चाहिए शर्म, अगले 48 घंटे में वनडे से लेना चाहिए संन्यास

Tagged:

Mmohammed Shami ajinkya rahane Champions trophy 2025 cheteshwar puajra
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.