SA vs NZ: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूज़ीलैंड (SA vs NZ) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है। इस सीरीज के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने जीत हासिल की थी। तो वहीं अब दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को 198 रनों से मात दी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेला जा रहा था। तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा, दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में सबसे बड़े नायक साबित हुए हैं।
सेरेल इर्वी ने जगाया दक्षिण अफ्रीकी खेमे में भरोसा
दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूज़ीलैंड (SA vs NZ) सीरीज के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शानदार वापसी की है। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सेरेल इर्वी की शतकीय पारी की बदोलत दक्षिण अफ्रीका ने 364 रन बनाए थे। उन्होंने 221 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए थे, जिसमें 14 चौके शामिल थे। इर्वी के अलावा कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अर्धशतक के पास भी नहीं पहुंच पाया था। वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से इस पारी में नील वैगनर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये थे।
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसा शिकंजा
इसके बाद 364 रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने साझेदारी बनाने का मौका नहीं दिया। सिर्फ 51 रनों के स्कोर पर न्यूज़ीलैंड के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसमें से दोनों बल्लेबाजों को रबाडा ने आउट किया था। पारी में आगे रबाडा ने 19 रन देकर 5 विकेट भी हासिल किये।
वहीं कीवी टीम के लिए निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन पारियां खेली। जिसमें डैरिल मिचेल (60) और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (120) की शतकीय पारी शामिल थी। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका 71 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब हुई।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में काइल वेरीन ने जड़ा शतक
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 71 रनों की बढ़त के साथ की थी, शुरुआती समय में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव भी बनाया। लेकिन चौथे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरीन (136) ने शतक जड़कर एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। उनकी इस पारी के चलते दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड के सामने 426 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा कर दिया था।
कगीसो रबाडा बने प्लेयर ऑफ द मैच
कीवी बल्लेबाज इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने के समय शुरू से ही दबाव में दिखे। हालांकि डेवोन कॉन्वे (92) और टॉम ब्लंडल (44) ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते ही जा रहे थे। जिसके कारण न्यूज़ीलैंड सिर्फ 227 रनों पर सिमट गई और दक्षिण अफ्रीका ने 198 रनों के बड़े अंतर से मैच में जीत हासिल कर ली। कगीसो रबाडा को इस मैच में 8 विकेट झटकने और दूसरी पारी में महत्वपूर्ण 47 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।