"कप्तानी छोड़ दे भाई", नीदरलैंड्स से हार के बाद जमकर दक्षिण अफ्रीका का मजाक, टेंबा बवूमा पर आई मीम्स की बाढ़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs NED: "कप्तानी छोड़ दे भाई", नीदरलैंड्स से हार के बाद जमकर दक्षिण अफ्रीका का मजाक, टेंबा बवूमा पर आई मीम्स की बाढ़

17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका को कड़ी शिकस्त देकर नीदरलैंड्स (SA vs NED) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। हिमाचल के धर्मशाला में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने गदर मचा दिया। उन्होंए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की और टीम की झोली में शानदार जीत डाल दी। वहीं, नीदरलैंड्स जैसी टीम (SA vs NED) के हाथों हार झेलने के बाद टेम्बा बवूमा की दक्षिण अफ्रीका की सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब खिल्ली उड़ाई।  

SA vs NED: नीदरलैंड्स को अफ्रीका ने दी मात 

SA vs NED

धर्मशाला का हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 15वें मुकाबला का गवाह बना। इसमें टेम्बा बवूमा की दक्षिण अफ्रीकी टीम (SA vs NED) का सामना नीदरलैंड्स से हुआ। टॉस जीतकर प्रेटोरियस टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिल्कुल ही गलत साबित हुआ। भले ही पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स निर्धारित 43 ओवरों में 245 रन ही बना पाई, लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला।

दरअसल, जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका 207 रन ही बना सकी। डेविड मिलर के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकल सके। इसलिए टीम को 38 रन से बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। टेम्बा बवूमा की अगुवाई वाली टीम की ये विश्व कप 2023 में पहली शिकस्त रही। दक्षिण अफ्रीका के मैच (SA vs NED)  गंवा देने के बाद फैंस काफी निराश हुए। जिसके चलते उन्होंने टीम के सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए। हालांकि, इस हार के बाद अंक तालिका में अफ्रीका को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

SA vs NED: अफ्रीकी टीम की हुई किरकिरी 

https://twitter.com/arorabhavay_/status/1714336916479623258

https://twitter.com/VarriMahaveer/status/1714336940391272459

https://twitter.com/SanketS64861430/status/1714336580679373286

https://twitter.com/musafir_hu_yar/status/1714296098851021126

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

World Cup 2023 SA vs NED SA vs NED 2023