भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का ऐलान, गौतम गंभीर बने हेडकोच, टीम इंडिया को मिला नया कप्तान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs IND: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का ऐलान, गौतम गंभीर बने हेडकोच, टीम इंडिया को मिला नया कप्तान

SA vs IND: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है। भारत को बैक टू बैक द्विपक्षीय सीरीज खेली है। वीरवार को बीसीसीआई ने टीम के कार्यक्रम की जानकारी दी थी। इस बीच भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरा करना है। अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। नवंबर में दोनों टीमों के बीच चार मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। तो आइए जानते हैं कि SA vs IND श्रृंखला के मैच कब-कब और कहां-कहां खेले जाएंगे?

SA vs IND: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान 

  • टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है। इसके बाद उसको बैक टू बैक द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेना है।
  • वहीं, नवंबर में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs IND) पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। 8 नवंबर को पहला टी20 मैच खेला जाना।
  • 10 नवंबर को दूसरा टी20 मुकाबला होगा। 13 नवंबर को सुपरस्पोर्ट पार्क तीसरे टी20 मैच की मेजबानी करेगा। 15 नवंबर को डीपी वर्ल्ड वांदरर्स में चौथे टी20 मैच आयोजन होगा।

एक साल के अंदर दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा भारत

  • गौरतलब है कि एक साल के अंदर टीम इंडिया दूसरी बार दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) दौरा करने जा रही है। पिछले साल के आखिर में ही टीम इंडिया अफ्रीका गई हुई थी।
  • जहां दोनों टीमों के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली गई। इस दौरे में भारतीय टीम की जीत हुई थी। वहीं, अब भारत का लक्ष्य चार मैच की टी20 सीरीज जीतने का होगा।
  • बीसीसीआई के सचिव जय शाह टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से बहुत खुश हैं। टीम इंडिया के टूर को लेकर उन्होंने कहा कि,
  • "भारत और साउथ अफ्रीका हमेशा से ही स्ट्रॉंग बॉन्ड शेयर करते हैं, जिस पर दोनों देशों को बहुत गर्व है. भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका से काफी प्यार मिला है.
  • जैसे साउथ अफ्रीका में भारत को प्यार मिलता है, वैसे ही भारतीय फैंस अफ्रीकी टीम को भी पसंद करते हैं. मुझे विश्वास है कि अपकमिंग सीरीज में एक बार फिर रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा."

SA vs IND: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

  • पहला T20I मैच- 8 नवंबर, हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम
  • दूसरा T20I मैच - 10 नवंबर, डैफाबेट सेंट जॉर्ज पार्क
  • तीसरा T20I मैच- 13 नवंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क
  • चौथा T20I मैच- 15 नवंबर, डीपी वर्ल्ड वांडरर्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

sa vs ind SA vs IND 2024