पूर्व पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को खत्म हुआ, दूसरे टेस्ट मैच के चौथे ही दिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ गया। इस पर कनेरिया ने Virat Kohli के रोल पर सवाल खड़े किए हैं।
राहुल द्रविड़ और विराट को दी सलाह
इसी कड़ी में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे दानिश कनेरिया का कहना है कि भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और रेगुलर कप्तान विराट कोहली को टेस्ट मैच के चौथे दिन बैकग्राउंड से संदेश पहुंचाना चाहिए था। ये बात उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के जरिए कही। कनेरिया के मुताबिक टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम से मैदान पर टीम के लिए संदेश भेजने की जरूरत थी, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल पाता।
के.एल राहुल की गलती नहीं
दानिश कनेरिया का कहना है कि
"टीम इंडिया बैकफुट पर थी, उन्हें साउथ अफ्रीका के लिए रन बनाना मुश्किल करना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साउथ अफ्रीका ने बाकी रन आसानी से बना लिए। गेंदबाजी और गेंदबाजी परिवर्तन अच्छे नहीं थे। के.एल राहुल की ज्यादा आलोचना नहीं की जा सकती क्योंकि वह पहली बार कप्तानी कर रहे थे लेकिन मुझे लगता है कि कोहली और द्रविड़ को गेंदबाजी परिवर्तन और गेंदबाजी को लेकर निर्देश भेजने चाहिए थे"।
चोट के चलते नहीं खेले विराट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के चलते दूसरे टेस्ट मैच मे टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी गैर मौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान के. एल राहुल टीम को लीड कर रहे थे। राहुल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार कप्तानी कर रहे थे। इससे पहले उन्हें आईपीएल में कप्तानी करते देखा गया है। लेकिन हार के बाद राहुल को अपनी कप्तानी के चलते आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।