"तुम्हारे बस की नहीं है", दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उड़ी भारतीय टॉप-ऑर्डर की धज्जियां, फैंस ने की रोहित-विराट की वापसी की मांग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
SA vs IND: "तुम्हारे बस की नहीं है", दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उड़ी भारतीय टॉप-ऑर्डर की धज्जियां, फैंस ने की रोहित-विराट की वापसी की मांग

भारत और साउथ अफ्रीका (SA vs IND)के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर को खेला गया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया.

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब हुई. सलामी बल्लेबाज़ों ने निराश किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी-20 टीम में वापसी करने की मांग करने लगे.

रोहित और कोहली को टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है. हालांकि इस मैच में दोनों खिलाड़ियों की कमी साफ तौर पर दिखाई दी, जिसके बाद भारतीय प्रशंसको ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया और दोनों खिलाड़ियों की टी-20 टीम में वापसी करने की मांग करने लगे.

SA vs IND: दूसरे टी-20 मैच में वापसी की मांग

IND vs SA (17)

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच खेला गए दूसरे टी-20 मैच में मेज़बान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. भारत की ओर से से दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और य़शस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की. हालांकि सलामी जोड़ी उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतर सकी. यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में मार्को जान्सन की गेंद पर प्वॉइंट की दिशा में डेविड मिलर को कैच थमा बैठे, इसके बाद दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विलियम्स ने शुभमन गिल को एल्बीडबल्यू आउट कर दिया.

गिल ने 2 गेंद में 0 रन बनाए. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ 0 के स्कोर पर आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसक रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 में भारतीय टीम से खेलने के लिए मांग करने लगे. रोहित और विराट लगभग 1 साल से भारतीय टी-20 टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. ऐसे में दूसरे टी-20 मैच में सलामी जोड़ी फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर से दोनों खिलाड़ियों की मांग उठ पड़ी.

SA vs IND: यहां देखें फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/K_Aditya9975/status/1734600617308676391

https://twitter.com/iRuturajGaikwad/status/1734595977959620742

https://twitter.com/AbdullahOrkzy23/status/1734593187837038857

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में भारत पर बोझ बन गए हैं रोहित शर्मा, इन 3 कारणों से 2024 वर्ल्ड कप से करना चाहिए बाहर

Virat Kohli Rohit Sharma IND VS SA