डी कॉक- क्लासेन की पारी के सामने बेकार गया महमूदुल्लाह का शतक, आखिरी सांस तक लड़ा बांग्लादेशी बल्लेबाज़, साउथ अफ्रीका ने दर्ज की रोमांचक जीत

Published - 24 Oct 2023, 05:19 PM

डी कॉक- क्लासेन की पारी के सामने बेकार गया महमूदुल्लाह का शतक, आखिरी सांस तक लड़ा बांग्लादेशी बल्लेबा...

SA vs BAN Highlights: 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और बंग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच को 149 रन से अपने नाम कर लिया. खतरनाक फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 382 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसके जवाब में बांग्लादेश बुरी तरीके से बिखर गई.

SA vs BAN Highlights:साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 382 रन

SA vs BAN

मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था इसलिए साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करना सही समझा. टीम को औसतन शुरुआत मिली. हालांकि इसके बाद क्वींटन डीकॉक ने शानदार पारी खेली और बरस पड़े.

अफ्रीका को लगा पहला झटका

6.1 ओवर में तेज़ गेंदबाज़ शोरफुल इस्लाम ने रीज़ा हेंड्रिक को 12 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह लौटाई.

बांग्लादेश को दूसरी सफलता

मेहदी हसन मिराज़ ने साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया. उन्होंने 7.5 ओवर में वैन डर डरसेन को आउट किया.

SA vs BAN Highlights:मार्करम हुए आउट

खतरनाक दिख रहे ऐडन मार्करम को शकीब अल हसन ने 60 रनों पर चलता किया.

डिकॉक ने शतक किया पूरा

34.1 ओवर में क्विंटन डी कॉक ने शतक पूरा कर लिया.

शानदार पारी का हुआ अंत

शतक बनाने के बाद डीकॉक ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी को जारी रखा. हालांकि 45.1 ओवर में उनकी अच्छी पारी का अंत हुआ. उन्होंने 140 गेंद में 174 रनों की पारी खेली.

हेनरिक क्लासेन भी हुए आउट

शानदार फॉर्म मे चल रहे हेनरिक क्लासेन 49.2 ओवर में टीम का साथ छोड़कर चले गए. हालांकि उन्होंने 49 गेंद में 90 रनों की पारी खेली.

SA vs BAN Highlights:बिखर गई बांग्लादेश

SA vs BAN (1)

383 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम बिखर गई. साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर धवस्त कर दिया.

मार्को जानसेन को मिली पहली सफलता

6.1 ओवर में मार्को जानसेन ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया. उन्होंने तनज़ीद हसन को 12 रन पर लौटाया.

बैक टू बैक विकेट

6.2 ओवर में मार्को जानसेन ने नजमुल हसन शांतो के रूप में बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया.

SA vs BAN Highlights: विकटों की लरी

7.2 ओवर में कप्तान शकीब अल हसन 1 रन पर पवेलियन लौट गए.

साउथ अफ्रीका को चौथी सफलता

विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम 17 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

संघर्ष के बाद विकेट

सलामी बल्लेबाज़ लिटन दास संघर्ष करने के बाद पवेलियन लौट गए. उन्हें तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने आउट किया. दास ने 44 गेंद में 22 रन बनाए.

अपांयर ने बदला फैसला

19.2 ओवर में अंपायर ने मेहदी हसन मिराज को गलत आउट दिया. हालांकि बाद में अंपायर को फैसला बदलना पड़ा.

आउट हुए मेंहदी हसन

22 ओवर की आखिरी गेंद पर मेंहदी हसन मिराज़ आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 11 रन बनाए.

नासुम अहमद हुए आउट

28.3 ओवर में नासुम अहमद को कोएत्ज़ी ने 19 रन पर आउट कर दिया

रबाडा को मिली दूसरी सफलता

रबाडा ने हसन महमूद को चलता किया उन्होंने 15 रन बनाए.

महमदुल्लाह की अच्छी पारी का अंत

बांग्लादेश की ओर से महमदुल्लाह ने 111 रन बनाए. हालांकि वह45.4 ओवर में कोएत्ज़ी का शिका बने.

46.4 ओवर में अफ्रीका ने जीता मैच

विलियमसन ने मुस्तीफिज़ुर रहीम को आउट कर 149 रनों से मुकाबला जीत लिया

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें; एक साल बाद पंत की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल, रोहित कप्तान, तो बुमराह-कोहली समेत 5 खिलाड़ी बाहर