SA vs AUS Highlights: 16 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा और आखिरी सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई प्रोटियाज़ टीम ने सभी विकेट गंवाकर 213 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 47.2 ओवर में 215 रन बना तीन विकेट से जीत हासिल की और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत बेहद ही बुरी रही। पावरप्ले में ही टीम ने अपनी दो विकेट गंवा दी। कप्तान तेम्बा बवूमा बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे, जबकि क्विंटन डी कॉक को हेजलवुड ने 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 6 ओवर के बाद स्कोर 8/2।
जोस हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई चौथी सफलता
24 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को जोस हेजलवुड ने चौथा झटका दिया। उन्होंने रासी वन डर डुसेन को स्टीव स्मिथ के हाथों आउट करवाया। वह महज 31 रन ही बना सके। इससे पहले एडेन मारक्रम को डेविड वॉर्नर ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट किया था। 12 ओवर के बाद 24/4।
बारिश ने डाली रुकावट
दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट गिर जाने के बाद बारिश विलेन साबित हुई। इस वजह से मुकाबले को रोका गया। मैच रुक जाने तक साउथ अफ्रीका 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 44 रन बना चुकी थी।
खेल दोबारा शुरू होने के बाद डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने संभाली पारी
मुकाबला दोबारा शुरू होने के बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया।
ट्रेविस हेड ने दिए अफ्रीका को दोहरे झटके
ट्रेविस हेड ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 48 गेंदों में 47 रन बनाए। इसी के साथ आधी अफ्रीकी टीम पवेलीयन लौट गई। इसके बाद उन्होंने मार्को यानसन को क्लीन बोल्ड किया।
जेराल्ड कट्ज़ी लौटे पवेलीयन
पैट कमिंस ने जेराल्ड कट्ज़ी को आउट कर अपनी टीम को सातवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 39 गेंदों में 19 रन बनाए। 44 ओवर के बाद 174/7।
चट्टान की तरह मैदान पर खड़े रहें डेविल मिलर
एक ओर जहां दक्षिण अफ्रीका के विकेट लगातार गिर रहे थे, वहीं दूसरी ओर डेविड मिलर चट्टान की तरह खड़े थे। उन्होंने 115 गेंदों में आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से शतक जड़ा। लेकिन इसके बाद पैट कमिंस ने डेविड मिलर को ट्रेविस हेड के हाथों आउट कराया। 116 गेंद में 101 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 212 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 49.4 ओवर में ऑलआउट होकर 212 रन बनाए। डेविड मिलर ने 101 रन और हेनरिक क्लासेन ने 47 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट झटकाई। जोस हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट निकाली।
ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ शुरुआत
ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।
ट्रेविस हेड का कैच ड्रॉप अफ्रीका को पड़ा भारी
12वें ओवर में रीज़ा हेंड्रिक्स का कैच ड्रॉप करना काफी महंगा पड़ा। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय पारी खेली। ट्रेविस हेड के बल्ले से 48 गेंदों में 62 रन निकलें। हालांकि, 15वें ओवर में केशव महाराज ने उन्हें आउट कर दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलों को कम किया। इससे पहले 6.1 ओवर में एडन मारक्रम ने डेविड वॉर्नर को 29 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया।
मिचेल मार्श का बल्ला रहा फ्लॉप
कगिसो रबाडा ने मिचेल मार्श का विकेट अपने नाम किया 7.4 ओवर में वह बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में बनाई जगह
ट्रेविस हेड के अर्धशतक की मदद से 47.2 ओवर में 215 रन बना ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने फाइनल में भी जगह बना ली। ट्रेविस हेड ने 62 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 29 रन, स्टीव स्मिथ ने 30 रन, मार्नस लाबुशेन ने 18 रन, जोस इंग्लिश ने 28 रन, मिचेल स्टार्क ने 16 रन और पैट कमिंस ने 14 रन का योगदान दिया।
इसके अलावा मिचेल मार्श बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल एक रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेराल्ड कट्ज़ी और तबरेज़ शम्सी ने दो-दो विकेट झटकाई। कगिसो रबाडा, एडन मारक्रम और केशव महाराज ने एक-एक विकेट ली।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा