SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी देख फूले टेम्बा बावूमा के हाथ-पांव, दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदकर नई नवेली टीम ने जीता दूसरा मैच

Published - 02 Sep 2023, 05:50 AM

sa vs aus australia beat south africa by 8 wickets in 2nd t20 match

SA vs AUS: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला डरबन में खेला गया. 1-0 से सीरीज़ में आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच को अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया. दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोला. उन्होंने अपनी तूफानी पारी से साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई.

SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 164 रन

SA vs AUS (1)

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज़ आर हेंड्रिक्स ने 3 रन, जबकि टेम्पा बावुमा ने 17 गेंद में 35 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कप्तान ऐडन मार्करम ने 38 गेंद में 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्का और तीन चौका लगाया. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्करम ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 20 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया.

SA vs AUS: मिचेल मार्श की आंधी में उड़ गई साउथ अफ्रीका, 8 विकेट से जीता मैच

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 14.5 ओवर में ही जीत प्राप्त की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट ने 30 गेंद में 66 रनों की आतिशी पारी खेली. उनका साथ देने आए सलामी बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड ने 18 रन बनाए. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 39 गेंद में 79* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 8 चौके अपने नाम किए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

SA vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने दिखाया जलवा

SA vs AUS

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने 4 ओवर में 25 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किया. उन्होंने किफायती गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया. उनके अलावा शॉन एबट ने भी 4 ओवर के स्पेल में 5.50 के इकॉनमी रेट के साथ 22 रन खर्च कर 3 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से लिज़ाद विलियम्स और तबरेज़ शम्सी ने 1-1 विकेट चटकाए.

यह भी पढे़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Aiden Markram Mitchell Marsh Temba Bavuma SA vs AUS Matthew Short
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.