"मेरा पैर चोटिल है वर्ना...", अफगानिस्तान को रौंदकर टेंबा बवूमा के सिर चढ़ा घमंड, सेमीफाइनल से पहले भरी हुंकार
Published - 10 Nov 2023, 05:47 PM

Table of Contents
SA vs AFG: 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का मैच नंबर 42 नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरीके से ध्वस्त कर दिया. कप्तान टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह सेमीफाइनल के लिए पक्की कर चुकी है. वहीं अफगानिस्तान को हार का स्वाद चखाने के बाद कप्तान बावुमा अपने आने वाले मुकाबले के लिए हुंकार भर दी है. इसके अलावा उन्होंने अपने खराब बल्लेबाज़ी का ठीकरा अपनी चोट पर फोड़ा है.
मेरे पैर में चोट थी- टेम्बा बावुमा
अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा
"मेरे पैर में दर्द है, पता नहीं किस हद तक, ठीक हो जाएगा। मेरे पास बाहर आने का वह विकल्प था। मैं क्रीज पर समय बिताना चाहता था. जीतना एक आदत है, हम उस गति को कायम रखना चाहते हैं. हमने दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और इस तरह से लाइन पार करने से काफी आत्मविश्वास आएगा. रासी डेर डुसेन की शानदार पारी जिसने पारी की जिम्मेदारी संभाली.आत्मविश्वास और उसके साथ आने वाली गति हासिल करेंगे. हम इस मैदान पर फाइनल खेलना चाहेंगे. हमारे सामने एक बड़ी बाधा है जिसे हमें पहले पार करना है और वह है कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच है".
SA vs AFG: मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 10 विकेट खोकर 244 रन स्कोर खड़ा किया था. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अज़मतउल्लाह जज़ई ने बनाए. उन्होंने 107 गेंद में 97 रनों की नबाद पारी खेली. इसके अलावा रहमत शाह ने 26 रनों का योगदान दिया तो वहीं रहमानउल्लाह गुरबाज ने भी 25 रन बनाए, जिसकी वजह से टीम 244 रन ही बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया इस मैच में क्वींटन डी कॉन और टेम्बा बावुमा ने मिलकर 64 रन की साझेदारी निभाई थी. रासी वेन डुसेन ने 76 रनों की शानदार पारी खेलकर अफ्रीका को जीत दिलाई.
SA vs AFG: कप्तान टेम्बा बावुमा का निराशाजनक प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में कप्तान टेम्बा बावुमा का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने टीम के लिए निराशाजनक प्रदर्शन किया. विश्व कप 2023 में उन्होंने अब तक सात मुकाबले में 150 रन बनाए हैं. खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने अब तक कोई भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. इस मैच की बात करें तो उन्होंने 28 गेंद में 23 रनों की पारी खेली और स्पिन गेंदबाज मुजीबुर रहमान का शिकार बने.
यह भी पढ़ें; 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दिनेश कार्तिक की चमकी क़िस्मत, अचानक बनाए गए टीम के कप्तान
Tagged:
World Cup 2023 Temba Bavuma SA vs AFG