"पाकिस्तान से तो लाख गुना..." अफगानिस्तान के बाहर होने पर टूटा भारतीय फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर दिए रिएक्शन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
SA vs AFG: "पाकिस्तान से तो लाख गुना..." अफगानिस्तान के बाहर होने पर टूटा भारतीय फैंस का दिल

SA vs AFG: विश्व कप 2023 अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. मेगा इवेंट में अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बना चुकी है. वहीं न्यूज़ीलैंड की भी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो चुकी है. विश्व कप 2023 में इस बार सबसे ज्यादा प्रभावित अफगानिस्तान ने किया है. अफगान ने इस बार अपने खेल से सभी फैंस का दिल जीत लिया है. हालांकि अफगानिस्तान ने अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 नवंबर को खेला.

इस मैच के बाद अफगानिस्तान का सफर विश्व कप 2023 से खत्म हो गया. मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस अफगानिस्तान का बढ़-चढ़कर सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से लाख गुना बेहतर खेल दिखाया है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसक अफगानिस्तान की शान में जमकर कसीदे भी पढ़ रहे हैं. विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बावजूद भी फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

SA vs AFG: भारतीय समर्थकों का मिला प्यार

AFG vs RSA

दरअसल विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को चार मैच में जीत और 4 में निराशा हाथ लगी है. लेकिन इस बार अफगानिस्तान ने अपने खेल से दुनिया के तमाम दर्शकों का दिल जीतने में सक्षम रही है अफगानिस्तान ने इस विश्वकप में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को भी मात दे चुकी है. इसके अलावा अफगान ने पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाई.

भले ही अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हो, लेकिन वह इस बार भारत से कई यादगार लम्हें लेकर अपने स्वदेश लौटेंगे. अफगान के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. अब भारतीय समर्थक भी सोशल मीडिया अफगानिस्तान के प्रति मीम्स साझा कर रहे हैं.

SA vs AFG: यहां देखें फैंस रिएक्शन

यह भी पढ़ें:1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दिनेश कार्तिक की चमकी क़िस्मत, अचानक बनाए गए टीम के कप्तान

afganistan cricket team SA vs AFG