SA vs IND: सेंचुरियन टेस्ट जीतकर विराट कोहली ने रचा इतिहास, तो पंत ने छोड़ा धोनी को पीछे, मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli Dance in centurion test

SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में 113 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। गाबा के बाद भारत ने सेंचुरियन का किला फतह किया है, जो वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, Centurion Test में बने रिकॉर्ड्स...

                     Centurion Test Stats Review

1- Centurion के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाली टीम इंडिया पहली एशियाई टीम बन गई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड ने ही Centurion Test में जीत हासिल की थी। वहीं विराट कोहली Centurion Test जीतने वाले पहले इशियाई कप्तान बन गए हैं।

2- ऋषभ पंत विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था।

Rishabh Pant, Centurion Test Rishabh Pant

3- जसप्रीत बुमराह ने घर से बाहर 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। इस माइलस्टोन को हासिल करने के लिए बुमराह ने 23 (अवे) मैचों का वक्त लिया।

4- Centurion Test में भारतीय द्वारा सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

153 - विराट कोहली
123 - केएल राहुल (आज)
111* - सचिन तेंदुलकर
90 - एमएस धोनी

5- विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक शतक (4) लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बने केएल राहुल। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने विदेश में 8 शतक लगाए हैं।

6- केएल और मयंक की जोड़ी साउथ अफ्रीका में भारत के लिए 100+ रनों की ओपनिंग टेस्ट पार्टनरशिप करने वाली तीसरी जोड़ी बनी।

TEAM INDIA Mayank Agrawal-KL rahul

डब्ल्यू जाफर/डी कार्तिक (2007)
सहवाग/गंभीर (2010)
मयंक/राहुल (2021)*

7- इस मैच को जीतने के साथ ही विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। वह साउथ अफ्रीका में सर्वाधिक (8) टेस्ट मैच जीतने के पोंटिंग के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैँ।

8 - रिकी पोंटिंग
8 - विराट कोहली
6 - जो रूट
6 - एल हैसेट

8-टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले देश के पांचवें तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा यह गौरव हासिल कर चुके हैं।

9- 2021 दूसरी बार है, जब भारत ने एक कैलेंडर ईयर में (ब्रिस्बेन, लॉर्ड्स, ओवल, सेंचुरियन) में एशिया के बाहर चार टेस्ट जीते हैं। पिछली बार 2018 में (जो'बर्ग, नॉटिंघम, एडिलेड, मेलबर्न) ऐसा हुआ था।

10- दक्षिण अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीत

123 रन जो'बर्ग 2006/07
87 रन डरबन 2010/11
63 रन जो'बर्ग 2017/18
113 रन सेंचुरियन 2021/22

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| विराट कोहली | Cricket Live Score

Virat Kohli Mohammed Shami kl rahul Ricky Ponting team india vs south africa