विदेशी टीम के लिए खेलते हुए एस श्रीसंत ने गेंद से मचाया कोहराम, थर-थर कांपे बल्लेबाज, 1-2 नहीं इतने विकेट लेकर दिलाई टीम को जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
S sreesanth

S Sreesanth: अमेरिका में इन दिनों टी-10 लीग का आयोजन हो रहा है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. खास बात यह है कि इस लीग में पूर्व क्रिकेटरों का जलवा देखने को मिल रहा है. लीग में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. 23 अगस्त को भी टेक्सास चार्जर्स और मॉरिसविले यूनिटी के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत (S Sreesanth) ने मॉरिविले यूनिटी की ओर से खेलते हुए कोहराम मचा दिया. उनके आगे विदेशी बल्लेबाज़ थर-थर कांपते दिखे.

S Sreesanth ने गेंद से बरपाया कहर

S sreesanth

23 अगस्त को यूएस टी-10 लीग का मैच नंबर 13 में टेक्सास चार्जर्स और मॉरिसविले यूनिटी की टीम आमने सामने थी. एस श्रीसंत (S Sreesanth)ने धमाल का प्रदर्शन करते हुए जलवा बिखेरा. पहले गेंदबाज़ी करने उतरी मॉरिसविले युनिटी की ओर से उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया और उन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में 6 की इकॉनमी रेट के साथ 12 रन खर्च करते हुए 4 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. हालांकि उनके धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद भी मॉरिसविले यूनिटी की टीम को निराश हाथ लगी.

टेक्सास चार्जर्स ने जीता मुकाबला

US T10

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टेक्सास चार्जर्स ने 10 ओवर में 109 रन बनाए थे. चार्जर्स की ओर से सबसे ज्यादा रन डैरिन स्टीवंस ने बनाए. उन्होंने 36 रनों की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉरिसविले की टीम 8 विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी. चार्जर्स की ओर से पीकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ ने 2 ओवर में 10 रन खर्च कर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

S Sreesanth का शानदार रहा क्रिकेट करियर

S Sreesanth

एस श्रीसंत (S Sreesanth)ने भारत के लिए 27 टेस्ट मैच में 87 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 53 वनडे मैच खेलते हुए 6.07 की इकॉनमी रेट के साथ 75 विकेट अपने नाम किया है. वहीं  10 टी-20 खेलते हुए तेज़ गेंदबाज़ ने 8.47 की इकॉनमी रेट के साथ 7 विकेट अपने नाम किया है. टीम इंडिया के लिए उन्होंने साल 2011 में आखिरी मैच खेला था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

S. Sreesanth US T10 League Morrisville Unity