एस श्रीसंत ने श्रीजेश को अदा किया शुक्रिया और शेयर किया बेहद भावुक पोस्ट

author-image
Sonam Gupta
New Update
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत बॉलीवुड फिल्म में निभाएंगे मुख्य भूमिका, नाम भी आया सामने

टोक्यो में आयोजित हुए ओलंपिक 2020 में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है। टीम को 41 साल बाद पदक जिताने में गोलकीपर पीआर श्रीजेश का एक अहम योगदान रहा। इसके बाद वह अपने राज्य केरल के नए हीरो बन गए हैं और सभी उनकी सराहना करते नहीं थकते। इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज S. Sreesanth ने भी श्रीजेश के लिए एक भावुक संदेश शेयर किया है।

S. Sreesanth ने किया श्रीजेश का शुक्रिया

S. Sreesanth

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जर्मनी को हराकर 41 साल बाद कोई पदक जीतकर अपने नाम किया। इस अवॉर्ड को जिताने में टीम के गोलकीपर S. Sreesanth का बड़ा योगदान रहा। इस जीत पर तमाम भारतवासियों की तरह तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उनका शुक्रिया अदा किया। असल में श्रीजेश और श्रीसंत का नाम भी मिलता है और वह दोनों ही केरल से आते हैं।

श्रीसंत ने कहा, भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि वो दोबारा मेरा नाम दुनिया के सामने लाए। ओनमानोरमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, S. Sreesanth ने कहा कि कांस्य पदक के मैच में उन्होंने (श्रीजेश) जो गोल बचाए। वो वाकई प्रेरणादायक हैं। मैच के आखिरी कुछ पलों में श्रीजेश के बचाव के कारण ही हम 41 साल बाद ओलंपिक में पदक जीत पाए।

S. Sreesanth ने भावुक पोस्ट किया शेयर

S. Sreesanth 

टी20 विश्व कप 2007 व 2011 विश्व कप विजेता टम के सदस्य रहे S. Sreesanth ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे। उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के चलते 7 साल का लंबा बैन भी झेलना पड़ा। लेकिन अब बैन हट चुका है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी वापसी कर ली है। तेज गेंदबाज ने अपने फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। इसमें वह अपने नाम वाली टी-शर्ट पहने नजर आए। लेकिन वो धुंधला नजर आ रहा था। कैप्शन में S. Sreesanth ने लिखा कि,

"मेरा नाम टी-शर्ट पर से धीरे-धीरे मिट रहा है। लेकिन मेरे मन और शरीर, खासतौर पर मेरी आत्मा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है। इस सफर में आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहिए. खेल को अलविदा कहने से पहले अभी लंबा सफर तय करना है। मैं कभी हार नहीं मानने वाला।"

टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत