hockey

आज भारतीय पुरुष Hockey के लिए एक बड़ा दिन था। गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो चुकी भारतीय टीम के सामने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए जर्मनी की चुनौती थी। जर्मनी और भारत के बीच एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 5-4 से जीतकर अपने नाम किया। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ना सिर्फ जर्मनी को धूल चटाई बल्कि ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम कर लिया। खास बात तो यह है कि, भारतीय Hockey टीम 41 सालों के एक संबे अंतराल के बाद ओलंपिक में पदक जीतने में सफल रही।

भारत ने 41 साल बाद जीता Hockey में मेडल

Team India

 

भारत और जर्मनी के बीच खेले गए इस मैच जर्मनी ने जोरदार शुरुआत की थी और मुकाबले के दूसरे ही मिनट में गोल कर दिया था। पहले क्वार्टर तक भारत एक भी गोल नहीं कर पाया था, लेकिन दूसरे क्वार्टर ने भारत ने खाता खोला। मगर देखते ही देखते जर्मनी एक के बाद एक दो गोल दागकर भारत पर दबाव बढ़ा दिया।

दूसरे क्वार्टर तक भारत ने भी तीन दोल दागकर मुकाबले को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने दो गोल मारकर जर्मनी को फिर वापसी का मौका नहीं दिया और अंत में यह जंग 5-4 से जीतकर अपने नाम की।

Hockey टीम को क्रिकेटर्स दे रहे बधाई