IPL के दम पर टीम इंडिया में वापसी करेगा रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन, श्रीसंत ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
S sreesanth ने रोहित शर्मा के दुश्मन को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले - "वो IPL में...."

कभी आईपीएल में फिक्सिंग को लेकर विवादों में घिर चुके एस श्रीसंत (S Sreesanth) अकसर अपने बयानो को लेकर सोशल मीडिया के गलियारों मे चर्चा का केंद्र बने रहते हैं. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में श्रीसंत (S Sreesanth) का एक बयान काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने राजस्थान रॉयल के घातक खिलाड़ी को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है. दरअसल उन्होंने अपने ही राज्य के एक खिलाड़ी को धाकड़ बताया और कहा कि आने वाले आईपीएल में ये खिलाड़ी धमाकेदार प्रर्दशन करेगा, कौन है ये खिलाड़ी आइए जानते हैं

इस खिलाड़ी के शान में पढ़े कसीदे

publive-imageबता दें कि एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने किसी और खिलाड़ी के बारे में नहीं बल्कि रजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारें में बताया है. उन्होंने न्यूज़ 24 स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि संजू सैमसन  (Sanju Samson) का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है. अगामी सीज़न में उनका प्रदर्शन काफी शानदार होने वाला है.जानकारी के लिए बता दें कि कभी एस श्रीसंत  राजस्थान रॉयल का हिस्सा हुआ करते थें. लेकिन एक गलती की वजह से श्रीसंत को अपने करियर से हाथ धोना पड़ गया.

बोर्ड ने लगाया था बैन

publive-imageदरअसल साल 2013 में आइपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत (S Sreesanth) को आईपीएल से बैन कर दिया गया था. इस मामले में अकिंत चव्हाण पर भी आजीवन बैन लगाया गया था. बात अगर उनकें आईपीएल करियर की करें तो उन्होंने 44 मैच मैच में 40 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.14 का रहा था. वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए 53 वनडे और 27 टेस्ट और 10 टी-20 में भी अपना योगदान दिया है. वनडे में श्रीसंत  (S Sreesanth) के नाम 75 विकेट, टेस्ट में 87 विकेट जबकि टी-20 में 7 विकेट दर्ज हैं.

संजू दिखा सकते हैं जलवा

publive-imageगौरतलब है कि 28 वर्षिय संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई है, संजू ने आईपीएल में 138 मुकाबले में 29.14 की औसत के साथ 3526 रन बनाए है. वहीं संजू के नाम आईपीएल में तीन शतक और 17 अर्धशतक भी दर्ज हैं. संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल अगामी सीज़न के लिए कितनी तौयार है ये आने वाला समय बताएगा.

यह भी पढ़े: IND vs AUS: सीरीज कब्जाने के लिए विराट के दोस्त का सहारा लेंगे स्टीव स्मिथ, तीसरे ODI में ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI

Rohit Sharma S. Sreesanth Sanju Samson