भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के संन्यास की घोषणा करने के बाद एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने एक भावुक पोस्ट किया है. हाल ही में भज्जी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी. ऐसे में अब एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट करते हुए उनके साथ कई यादगार पलों को साझा किया है.
भज्जी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज ने किया इमोशनल पोस्ट
एक दौर था जब ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर मीडिया में अपने आपसी विवाद को लेकर चर्चा में थे. भज्जी ने तेज गेंदबाज को आईपीएल में सरेआम मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया था. ये मामला आज भी लोगों को याद है. लेकिन, एक सच ये भी है कि दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे. दोनों ने एक साथ कई बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और भारत को जीत भी दिलाई.
हाल ही में एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) की ओर से किए गए पोस्ट से दोनों के आपसी समझ और भाईचारे का अंदाजा लगाया जा सकता है. भज्जी ने संन्यास लिया तो पूर्व तेज गेंदबाज ने एक इमोशनल पोस्ट कर सभी का दिल जीत लिया. इस पोस्ट में उन्होंने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ ली गई कई तस्वीरों को भी साझा किया है. जिसमें दोनों के बीच एक खास रिश्ता देखने को मिल रहा है. पूर्व तेज गेंदबाज ने उन्हें अपना लकी चार्म भी बताया है.
श्रीसंत ने खुद के लिए भज्जी को बताया लकी चार्म
एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए भज्जी को टैग किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है,
"आप न केवल भारत के लिए बल्कि क्रिकेट की दुनिया में अब तक खेले जाने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट में से एक रहे हैं.. आपको जानना और आपके साथ खेलना एक बहुत बड़ा सम्मान है भज्जीपा…. हमेशा प्यार से गले लगाओ (मेरे लिए भाग्यशाली). ढेर सारा प्यार और सम्मान..."
@harbhajan_singh Ur gonna be the one of the best ever played cricket not just for india but in world of cricket..it’s a huge honour to know u and to have played with you b bhajjipa ….will always cherish the lovely hugs( lucky for me ) before my spells ) lots of love and respect pic.twitter.com/5IgYJk4HcD
— Sreesanth (@sreesanth36) December 24, 2021
पूर्व तेज गेंदबाज के इस पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाता जा सकता है कि उनके मन में भज्जी के लिए कोई नाराजगी नहीं है और वो पुरानी बातों को भुला चुके हैं. आपता जानकारी के लिए बता दें कि अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार साल 2016 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर थे.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score