S. Sreesanth ने भज्जी के संन्यास लेने के बाद किया इमोशनल पोस्ट, दिग्गज को अपने लिए बताया 'लकी चार्म'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
S. Sreesanth Emotional Post on Harbhajan Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के संन्यास की घोषणा करने के बाद एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने एक भावुक पोस्ट किया है. हाल ही में भज्जी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी. ऐसे में अब एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट करते हुए उनके साथ कई यादगार पलों को साझा किया है.

भज्जी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज ने किया इमोशनल पोस्ट

 S. Sreesanth Post on Harbhajan Singh Retirement

एक दौर था जब ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर मीडिया में अपने आपसी विवाद को लेकर चर्चा में थे. भज्जी ने तेज गेंदबाज को आईपीएल में सरेआम मैदान पर थप्पड़ जड़ दिया था. ये मामला आज भी लोगों को याद है. लेकिन, एक सच ये भी है कि दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे. दोनों ने एक साथ कई बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और भारत को जीत भी दिलाई.

हाल ही में एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) की ओर से किए गए पोस्ट से दोनों के आपसी समझ और भाईचारे का अंदाजा लगाया जा सकता है. भज्जी ने संन्यास लिया तो पूर्व तेज गेंदबाज ने एक इमोशनल पोस्ट कर सभी का दिल जीत लिया. इस पोस्ट में उन्होंने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ ली गई कई तस्वीरों को भी साझा किया है. जिसमें दोनों के बीच एक खास रिश्ता देखने को मिल रहा है. पूर्व तेज गेंदबाज ने उन्हें अपना लकी चार्म भी बताया है.

श्रीसंत ने खुद के लिए भज्जी को बताया लकी चार्म

 S. Sreesanth Post on Harbhajan Singh

एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए भज्जी को टैग किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है,

"आप न केवल भारत के लिए बल्कि क्रिकेट की दुनिया में अब तक खेले जाने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट में से एक रहे हैं.. आपको जानना और आपके साथ खेलना एक बहुत बड़ा सम्मान है भज्जीपा…. हमेशा प्यार से गले लगाओ (मेरे लिए भाग्यशाली). ढेर सारा प्यार और सम्मान..."

पूर्व तेज गेंदबाज के इस पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाता जा सकता है कि उनके मन में भज्जी के लिए कोई नाराजगी नहीं है और वो पुरानी बातों को भुला चुके हैं. आपता जानकारी के लिए बता दें कि अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार साल 2016 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर थे.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

harbhajan singh S. Sreesanth