S Sreesanth: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार को भारतीय समर्थकों के लिए भुला पाना बेहद मुश्किल है। भारत के टूर्नामेंट गंवा देने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी उम्मीदें अब अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जुड़ गई हैं। फैंस दुआ कर रहे हैं कि भारत आगामी टी20 विश्व कप अपने नाम करने में कामयाब रहें। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है।
S Sreesanth ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI
दरअसल, एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने हाल ही में स्पोर्ट्स कीड़ा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। हालांकि, उनकी इस अंतिम एकादश ने सभी को हैरान कर दिया है। श्रीसंत ने टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे विराट कोहली को मौका दिया है।
लेकिन उन्होंने टी20 के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को भी जगह नहीं दी है। हालांकि, श्रीसंत ने रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन को टीम में शामिल किया है। रोहित शर्मा को एस श्रीसंत ने कप्तान नियुक्त किया है। उनका मानना है कि अगर रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट खेलते हैं तो वह वर्ल्ड कप 2024 में टीम की कमान संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऋषभ पंत को S Shreesanth ने टीम में दी जगह
लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने टीम में जगह दी है। ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में गंभीर एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से वह क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे। हालांकि, अब उन्होंने रिकवरी करना शुरू कर दिया है।
इसलिए पूर्व खिलाड़ी का कहना है कि अगर ऋषभ पंत फिट होते हैं तो उन्हें तीसरे विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर टीम में रखना चाहिए. तीसरे विकेटकीपर के तौर पर इसलिए क्योंकि शायद उन्हें टीम इंडिया के सेट-अप में वापसी करने के लिए थोड़ा वक्त लगे. हमें मैच विजेता खिलाड़ी चाहिए. हमें ऐसा तो खिलाड़ी नहीं चाहिए जो सिर्फ टीम के आसपास रहे।
S Shreesanth की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, प्रभसिमरन सिंह।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा