"वो जिद्दी है इसीलिए...", श्रीसंत ने बताई संजू सैमसन की सबसे बड़ी गलती, इस वजह से वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
"वो जिद्दी है इसीलिए...", S Sreesanth ने बताई Sanju Samson की सबसे बड़ी गलती, इस वजह से वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका

S Sreesanth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देगी. इस सीरीज के पहले दो मैचों में सीनियर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.

इन खिलाड़ियों को आराम देने के साथ ही इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को मौका दिया है. साथ ही वनडे में खराब प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है. लेकिन संजू सैमसन जिनका वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उन्हें मौका नहीं दिया गया. इस मामले पर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने संजू को नजरअंदाज करने पर बयान दिया है.

S Sreesanth ने बातचित करते हुए कहा

S Sreesanth

आपको बता दें कि संजू सैमसन को पहली बार नजरंदाज नहीं किया गया. केरल के इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया है, ऐसा अक्सर खिलाड़ियों के साथ होता रहता है. इस मामले पर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने संजू को नजरअंदाज करने पर बयान दिया है. टीम इंडिया द्वारा संजू सैमसन को नजरअंदाज किए जाने पर एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने अपनी राय रखी. साथ ही उन्हें टीम इंडिया में क्यों नहीं चुना गया? इस बारे में भी पूर्व गेंदबाज ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा, ''गावस्कर सर से लेकर हर्षा भोगले सर और रवि शास्त्री सर तक, हर कोई उन्हें बहुत महत्व देता है। उनकी क्षमता पर कोई संदेह नहीं है. लेकिन दृष्टिकोण...जब कोई उनसे पिच के अनुसार खेलने के लिए कहता है, तो वह नहीं सुनते। वह उस रवैये को बदल सकते हैं।”

संजू ने हल्के में लिया उनका विकेट- श्रीसंत

एस श्रीसंत

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का मानना है कि संजू सैमसन अक्सर जल्दबाजी में गलत शॉट खेलते हैं और ऐसे में उन्हें जल्दी आउट होना पड़ता है. इसके साथ ही श्रीसंत ने ये भी कहा है कि संजू सैमसन को अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना सीखना होगा. उन्हें खुद को कुछ और समय देना होगा.'

एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने संजू सैमसन के साथ हुई अपनी बातचीत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, ''जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मैं उनसे केवल एक ही बात कहता हूं: ''संजू, कृपया विकेट पढ़ो। रुको, हर गेंदबाज के पीछे मत जाओ.  आप किसी को भी, कभी भी, कहीं भी मारने की क्षमता रखते हैं, बस मौके का इंतजार करें. 

संजू सैमसन का प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर भारतीय फैंस के बीच एक अलग तरह की दीवानगी है. कुछ फैंस संजू को टीम इंडिया में शामिल करने के पक्ष में हैं तो कुछ फैंस का कहना है कि टीम में विकेटकीपर का चयन नहीं हुआ है. अगर विकेटकीपर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो सैमसन एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार है.

उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 13 वनडे मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 17 T20I मैचों में 19.56 की औसत से 313 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है.  

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी तिरंगे से गद्दारी! बांग्लादेश टीम में शामिल हुआ ये भारतीय दिग्गज

S. Sreesanth Sanju Samson