भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। देश की बिगड़ती स्थिति में हमारे पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, जिसके चलते हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हालांकि इस बुरे वक्त में कई बड़े नामों ने धनराशि डोनेट कर जरुरतमंदों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। मगर इस वक्त भारत के पूर्व तेज गेंदबाज S sreesanth का सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जो आपका भी दिल जीत लेगा।
S sreesanth का पोस्ट हुआ वायरल
https://www.instagram.com/p/COcf2TSMqBn/?utm_source=ig_web_copy_link
भारत की 2007 टी20 व 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे गेंदबाज एस श्रीसंत (S sreesanth) भले ही क्रिकेट के मैदान पर एक्टिव ना हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब एक तरफ जहां कोरोना वायरस का कहर लोगों पर बरस रहा है, तो वहीं कुछ लोग मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं। इन सबके बीच S sreesanth ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो इस वक्त काफी पसंद किया जा रहा है। उनका मानना है कि इन फंड में डोनेशन से पहले कई बार सोचना चाहिए।
पोस्ट में श्रीसंत ने लिखा- "सीएम और पीएम फंड में पैसे डोनेट करने से पहले उन लोगों के बारे में सोचिए, जो आपके करीब हैं। उन दोस्तों और रिश्तेदारों के बारे में जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। सबसे पहले उनकी मदद करिए, क्योंकि उनके पास सबसे पहले आप पहुंच सकते हैं, सीएम और पीएम नहीं।"
देश की स्थिति हो रही बद से बदतर
कोरोना वायरस की दूसरी लहर की लपटों में पूरा देश दहक रहा है। इस महामारी के बुरे वक्त में भारत में संसाधनों की कमी है, अस्पताल में बिस्तर, डॉक्टर, ऑक्सीजन की कमी है। जिसके कारण होने वाली मौतों की संख्या वक्त के साथ बढ़ती ही जा रही है।
अब भारत में रोजाना लाखों संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हालांकि इन सबके बीच सरकार 18+ वालों से वैक्सीन लगवाने की बात कह रही है, क्योंकि फिलहाल यही एक माध्यम है जो कोविड-19 की स्थिति में सुधार ला सकता है।