भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जो उनके फैंस को थोड़ा परेशान कर सकती है. ये तस्वीर खुद उन्होंने ही शेयर की है. साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप 2011 विजेता टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) ने इस साल मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था लेकिन, अनसोल्ड रह गए थे. इन दिनों वो रणजी ट्रॉफी 2022 में खेल थे. लेकिन, उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा है.
श्रीसंत हुए चोटिल, अस्पताल में करवाना पड़ा एडिमट
दरअसल आईपीएल नीलामी में नहीं खरीदे जाने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज रणजी ट्रॉफी 2022 की ओर से खेल रहे थे. 39 साल के पेसर टूर्नामेंट में केरल टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने हाल में क्रिकेट में एक बार फिर से वापसी की है. लेकिन, ये वापसी के उनके लिए मुसीबत बन गई. क्योंकि चोटिल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. तेज गेंदबाज ने अस्पताल से ही अपनी एक तस्वीर को फैंस के बीच साझा किया है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं एस श्रीसंत (S. Sreesanth) बेड पर लेटे हुए हैं. उनकी इस तस्वीर पर उनके दोस्त ने जल्द ही ठीक होने की दुंआ की है. यह चोट उन्हें प्रैक्टिस के दौरान लगी थी. जिसके बाद उन्हें चलने में काफी तकलीफ हो रही थी. चोटिल होने की वजह से वो अगले मैच में केरल टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. केरल की टीम रणजी ट्रॉफी के अपने अगले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ उतरेगी.
मेघालय के खिलाफ गेंदबाज ने की थी शानदार वापसी
रणजी ट्रॉफी में केरल की ओर से वापसी करते हुए मेघालय के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान तेज गेंदबाज ने 2 विकेट तो झटके ही थे इसके साथ ही बल्ले से भी 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में आए नाम के बाद से आईपीएल टूर्नामेंट में नहीं खेला है.
— Sreesanth (@sreesanth36) March 1, 2022
प्रतिबंध हटने के बाद पहली बार एस श्रीसंत (S. Sreesanth) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में इस बार अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराया था. दिलचस्प बात ये थी कि 600 खिलाड़ियों में ऑक्शन के लिए उनका नाम भी शॉर्टलिस्ट हुआ था. लेकिन, 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरने के बावजूद किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मोटिवेशनल वीडियो पोस्ट किया था.