हार्दिक के करियर पर लटकी तलवार, टीम इंडिया में अजीत अगरकर करवा रहे है घातक खिलाड़ी की एंट्री, हर मैच में जड़ता है शतक-अर्धशतक

Published - 13 Nov 2023, 12:06 PM

हार्दिक के करियर पर लटकी तलवार, टीम इंडिया में अजीत अगरकर करवा रहे है घातक खिलाड़ी की एंट्री, हर मैच...

Hardik Pandya: विश्व कप 2023 के लिए अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या को स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें चोट लग गई थी और इस वजह से वह टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. हार्दिक फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. वहीं अब उनके करियर को लेकर खतरा मंडराने लगा है. अजीत अगरकर उनकी जगह पर एक धाकड़ खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपने प्रदर्शन से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा चुका है.

खतरे में Hardik Pandya का करियर

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)विश्व कप 2023 में खेले गए चार मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. वे खेले गए चार मुकाबले में अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी महंगे भी साबित हुए और उन्हें अधिक सफलताएं भी नहीं मिली. उन्होंने विश्व कप 2023 में 4 मैच खेलते हुए केवल पांच विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 6.85 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. हालांकि उनकी जगह पर एक धाकड़ ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है,जो अपने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी से भी विरोधियों की नींद उड़ाता है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

हार्दिक पांड्या की जगह पर अजीत अगरकर असम के विस्फोटक बल्लेबाज रियान भारत को टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं. रियान ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैच में 85.00 की शानदार औसत के साथ 510 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा घातक बल्लेबाज ने लगातार सात अर्धशतक भी जमाए हैं. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 11 विकेट हासिल किया है. इस लिहाज़ से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.

बेहतरीन करियर के मालिक

Riyan Parag

23 साल के रियान पराग असम के लिए 25 प्रथम श्रेणी मैच में 32.27 की औसत के साथ 1420 रन बनाए हैं. वही 48 लिस्ट ए मैच खेलते हुए पराग के नाम 42.20 की औसत के साथ 1688 रन है. इसके अलावा 98 टी-20 मैच में पराग के बल्ले से 30.04 की औसत के साथ 2043 रन निकले हैं. पराग अब तक प्रथम श्रेणी में 1 शतक, जबकि लिस्ट ए में 5 शतक ठोक चुके हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘रोहित भाई के शासन में बॉलिंग मिलेगी राशन में’, नीदरलैंड के खिलाफ विराट, सूर्या और शुभमन ने की गेंदबाजी तो भारतीय फैंस ने लिए खूब मजे

Tagged:

Ajit Agarkar team india Riyan Parag hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.