IND vs NED: भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच से पहले बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NED मैच से पहले बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच खेला जाना है। 12 नवंबर को बेंगलुरु के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने जानकारी दी है कि एक धाकड़ गेंदबाज इस भिड़ंत (IND vs NED) से पहले चोटिल हो गया है, जिसके कारण अब इस खिलाड़ी का टूर्नामेंट में खेलना नामुमकिन है।

IND vs NED मैच से पहले बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

IND vs NED

दरअसल, हाल ही में आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने जानकारी दी कि भारत बनाम नीदरलैंड्स (IND vs NED) भिड़ंत से पहले एक तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है। इस खबर से नीदरलैंड्स टीम तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि तेज गेंदबाज रयान क्लेन पीठ की चोट के कारण टीम के आखिरी मैच का हिस्सा ही बन सकेंगे।

हालांकि, उन्हें अभी तक एक ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला था। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने रयान क्लेन को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन इसमें वह एक भी विकेट नहीं झटका सके और उन्हें कप्तान ने टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री 

गौरतलब है कि रयान क्लेन के चोटिल हो जाने की वजह से टीम में युवा बल्लेबाज की अचानक एंट्री हो गई है। नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड ने 23 साल के युवा बल्लेबाज नोआ क्रोज को रयान क्लेन के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से जोड़ा है। ICC की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने भी इसकी मंजूरी दे दी है।

नोआ क्रोज़ ने डच टीम के लिए एक ही एकदिवसीय मुकाबला खेला है। इसमें में भी वह प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके। बता दें कि नीदरलैंड्स को भारत के खिलाफ मुकाबला 12 नवंबर को एम चिन्नस्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। इस मैच (IND vs NED) को जीतकर नीदरलैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री की रेस में बनी रहना चाहेगी।

IND vs NED: भारत के खिलाफ ऐसी होगी नीदरलैंड्स की टीम 

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team World Cup 2023 IND vs NED IND vs NED 2023