इस खिलाड़ी ने 44 साल की उम्र में T-20 में किया था डेब्यू, अब जिंदगी और मौत से लड़ रहा है जंग
Published - 19 Apr 2022, 08:30 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) की अचानक तबियत खराब हो गई है. रेयान कैंपबेल हार्ट अटैक हुआ. जिसके बाद वह कोमा में चले गए हैं. हालांकि उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें लंदन के एक हॉस्पिटल में आईसीयू भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वह अपने बच्चों के साथ मैदान पर घूमने गए थे. जहां उनके सीने में दर्द शुरू हो गया. हालत इतनी बिगड़ गई थी, कि राह चलते शख्स को उन्हें CPR देना पड़ गया.
Ryan Campbell की बिगड़ी तबियत
Earlier I shared the news that former WA and Australian cricketer and friend of so many Ryan Campbell is in ICU in London after a heart attack on Saturday. He was here in Perth just last week and fit as a fiddle. Please have him, wife Leontina and his kids in your prayers. @6PR
— Gareth Parker (@G_Parker) April 18, 2022
रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) के दोस्त और पर्थ पत्रकार गैरेथ पार्कर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) की तबियत खराब होने की जानकरी साझा की है. गैरेथ पार्कर ट्वीट करते हुए लिखा कि,
'मैंने यह खबर साझा की थी कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रयान कैंपबेल के दोस्त शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद लंदन के ICU में हैं. वह पिछले हफ्ते ही पर्थ में थे और फिडल के रूप में फिट थे. कृपया उसकी पत्नी लेओन्टिना और उसके बच्चों के लिए प्रार्थना करें'
टी20 में डेब्यू 44 साल में था किया
क्रिकेट के प्रति जुनून और लगन हो तो, उम्र मात्र एक नंबर बनकर रह जाती है. इस बात को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) ने सही सिद्ध करके बता दिया. बता दें कि, उन्होंने 44 साल 30 दिन की उम्र में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. चाहें उन्हें क्रिकेट की दुनिया में ज्यादा मौके नहीं मिले हो, लेकिन उन्होंने खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी.
दिलचस्प बात यह कि वह टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदाराज खिलाड़ी बने गए थे. रेयान कैंपबेल के करियर की बात करें तो, उन्होंने 2 वनडे में 54 रन बनाए, जबकि 3 टी20 में 26 रन बनाए. उन्होंने जनवरी 2017 में नीदरलैंड टीम का कोच नियुक्त किया गया था.
गिलक्रिस्ट की जगह मिला था मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Ryan-Campbell.jpg)
खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनाना सबसे मुश्किल काम होता है. रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) को कड़ी मश्कतों के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिल पाई. हालांकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए रेयान कैंपबेल और एडम गिलक्रिस्ट को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए देखा गया है.
कैंपबेल ने इसके बाद जनवरी 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्हें डेब्यू का मौका गिलक्रिस्ट के बाहर रहने की वजह से मिल पाया. उसी साल दिसंबर में वह श्रीलंका के खिलाफ भी खेले. उसके बाद उन्हें कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं खेला. माना जाता है कि इसके बाद रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) 2012 में हॉन्ग कॉन्ग चले गए.