South Africa will host Australia-England teams in 2023
South Africa will host Australia-England teams in 2023

भारत-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद मेजबान टीम के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने बड़ी जानकारी दी है. भारत के बाद अब ये बोर्ड इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों की भी मेजबानी करेगा. इससे जुड़े पूरे शेड्यूल की भी घोषणा कर दी गई है. क्या है साउथ अफ्रीका के शेड्यूल से जुड़ी पूरी जानकारी, जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए…

रद्द और स्थगित हुई सीरीज की दोबारा से निर्धारित होगी डेट

South Africa

ग्रीम स्मिथ की माने तो साल 2023 में एक बार फिर अफ्रीकी बोर्ड ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) और इंग्‍लैंड (England) की सीरीज का कार्यक्रम दोबारा निर्धारित करने की प्लानिंग में है. बीते साल कंगारू टीम ने कोविड-19 के कारण फरवरी में इसे रद्द कर दिया था. लेकिन, अब यह सीरीज अगस्‍त 2023 में खेली जाएगी. इंग्‍लैंड की टीम 2022-23 की ठंड में यहां का दौरा करेगी और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

इससे पहले यह श्रृंखला दिसंबर 2020 में होनी थी. लेकिन, कोरोना कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख कार्यकारी निक हॉकले ने इससे पहले ऐसे कई इशारे भी किए थे कि 2023 की विंडो पर दोनों बोर्ड की सहमति बनी थी. साउथ अफ्रीका (South Africa) अगस्‍त में ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय दौरे की मेजबानी नहीं करता है. लेकिन, साल 2016 में इस टीम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरियन और डरबन में टेस्‍ट सीरीज खेली थी.

फरवरी-मार्च में होगा शेड्यूल से जुड़ा अनाउंसमेंट

South Africa will host these 2 teams in 2023

हाल ही में इस बारे में बात करते हुए ग्रीम स्मिथ ने कहा,

‘इंग्‍लैंड मेरे ख्‍याल में अगले साल फरवरी मार्च में आएगा और फिर अगस्‍त 2023 में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम टेस्‍ट सीरीज के लिए यहां का दौरा करेगी. जल्‍द ही इससे संबंधित अनाउंसमेंट की जाएगी.’

आगे बात करते हुए उन्होंमे कहा,

‘कोविड में सीरीज गंवाई और चुनौती है कि 8 साल में 8 सफेद गेंद इवेंट्स होना है. आईपीएल भी है. ऐसे में अपना कैलेंडर फिट करना सभी के लिए बड़ी चुनौती है. तो आपको समीक्षा करना होती है. आपको वक्त का साथ देना पड़ता है. आपको यह तय करने की आवश्यकता है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) क्रिकेट को नक्‍शे पर बनाए रखे.’

बीते साल अफ्रीकी बोर्ड को हुआ था काफी बड़ा नुकसान

South Africa board

पूर्व कप्‍तान ने बात करते हुए कहा,

‘हमारी पुरुष और महिला टीम दोनों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है और यह जानना जरूरी है कि लोग हमें खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन, हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जब विश्‍व क्रिकेट में इस तरह चीजें हो रही हैं तो अफ्रीका आगे खड़ा है.’

दरअसल बीते साल कई सीरीज के शेड्यूल में हुए बदलाव और महामारी की वजह से खेल न हो पाने की वजह से साउथ अफ्रीका बोर्ड (South Africa Board) को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था. ऑस्‍ट्रेलिया ने दौरा रद्द किया तो करीब 2 मिलियन यूएस डॉलर की हानि हुई. इसके बाद जब इंग्‍लैंड ने बीच दौरे से वापसी की तो टीवी अधिकार में करीब 1.5 मिलियन यूएस डॉलर का घाटा हुआ.

भारत के खिलाफ 52 दिन बायो-बबल में रहना पड़ा

Graeme Smith

हालांकि भारत के साथ खेली जा रही सीरीज से पहले ओमीक्रॉन का खतरा इस पर भी मंडराया था. जिसके चलते टी20 सीरीज बाद आयोजित कराने की बात हो रही थी. लेकिन, उस दौरान स्मिथ का कहना था कि बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के साथ उनकी दोस्‍ती से दौरा आगे बढ़ने में मदद मिली. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘क्रिकेट इस समय चुनौतीपूर्ण समय में है. यदि मैं बस अपनी राष्‍ट्रीय टीम के बारे में सोचूं तो भारत के खिलाफ 52 दिन बबल में रहना पड़ा. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 10 दिन तक क्वारंटीन में खिलाड़‍ियों को रहना होगा. फिर बांग्‍लादेश, आईपीएल, इंग्‍लैंड दौरा, भारत दौरा, टी20 वर्ल्‍ड कप.

बायो-सिक्‍योर माहौल में खिलाड़‍ियों को ज्‍यादा से ज्‍यादा बिताना है जिससे उन्‍हें परेशानी होगी और इसका प्रबंधन करना आसान नहीं होगा. उम्‍मीद है हम सही तरीके से काम करके कामयाबी हासिल करें.’