INDvsENG: रविचंद्रन अश्विन ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, मुरलीधरन, एंडरसन जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

author-image
Sonam Gupta
New Update
अनिल कुंबले, हरभजन सिंह या फिर रविचंद्रन अश्विन? कौन है सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मजबूती से वापसी कर ली है। इस मैच में एक तरफ भारत के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 329 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के सामने इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए और 134 रन पर ही सिमट गए। अश्विन ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास रविचंद्रन अश्विन का तोड़ नहीं है। पहले मैच में भी अश्विन ने 9 विकेट चटकाए थे और अब दूसरे मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, उनका विकेट चटकाते ही अश्विन विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल, ब्रॉड गेंदबाजी दाएं हाथ से करते हैं, लेकिन बल्लेबाजी बाएं हाथ से करते हैं। इसी के साथ अश्विन ने बाएं हाथ के 200 विकेट पूरे कर लिए। बता दें, अश्विन 400 टेस्ट विकेटों की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।

मुथैया मुरलीधरन को छोड़ा पीछे

विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पहले इस मामले में नंबर-1 थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 191 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जिन्होंने 190 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के विकेट लिए हैं।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न का नाम आता है, जिन्होंने 172-172 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है।

भारतीय सरजमीं पर अश्विन का नहीं तोड़

रविचंद्रन अश्विन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है। भले ही भारत ने पहले टेस्ट मैच को 227 रनों के बड़े अंतर से गंवाया हो, लेकिन अश्विन की गेंदबाजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अश्विन ने बैक टू बैक दोनों मैचों में फाइव विकेट हॉल लिए हैं।

34 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने भारत के लिए 76 टेस्ट मैचों में 25.26 के औसत से 391 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 53.63का रहा है। अश्विन भारतीय सरजमीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारत का सबसे बड़ा हथियार हैं, जो वह एक बार फिर इंग्लैंड के सामने सही साबित कर  रहे हैं। भारत में अब तक अश्विन ने 45 टेस्ट मैचों में 268 विकेट हासिल किए हैं।

रविचंद्रन अश्विन मुथैया मुरलीधरन भारत बनाम इंग्लैंड