जिसे नालायक समझ रोहित- द्रविड़ ने पकड़वाई थी पानी की बोतल, अब उसी ने चीन की धरती पर भारत को जिताया गोल्ड मेडल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जिसे नालायक समझ Rohit Sharma ने पकड़वाई थी पानी की बोतल, अब उसी ने चीन की धरती पर भारत को जिताया गोल्ड मेडल

Rohit Sharma: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम का कमाल प्रदर्शन रहा. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में सौंपी थी. उन्होंने भी अपनी कप्तानी को साबित करते हुए चीन में भारतीय टीम को गेल्ड मेडल जीतवाया. हालांकि टीम इंडिया के नियामित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने कभी उन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. अब उन्होंने भारत को गोल्ड मेडल जीतवाकर इतिहास रच दिया.

Rohit Sharma ने प्लेइंग इलेवन से किया था बाहर

Rohit Sharma

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के बाद वेस्टइंडीज़ का दौरा किया था, जहां पर भारतीय टीम ने 2 टेस्ट 3 वनडे और 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेली थी. टेस्ट और वनडे सीरीज़ के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका दिया गया था. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने उन्हें टेस्ट सीरीज़ में मौका नहीं दिया था. उन्हें अंतिम एकादश से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, जिसके बाद ऋतुराज ने टीम के लिए वाटर बॉय की भूमिका निभाई थी. हालांकि अब गायकवाड़ ने अपनी शानदार कप्तानी से पूरे देशवासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया.

https://twitter.com/VattaVujay/status/1710591546117198291?s=20&fbclid=IwAR1Z0f2Dvd6AhuODHxKG3jN3ZxTwgEEp3xNX_66bD4_tFQRFMvXDnBrTXqU

फाइनल में अफागानिस्तान से थी भिड़ंत

Asian Games 2023 (9)

आपको बता दें कि एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत और अफगानिस्ता के बीच मैच खेला गया. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था. अफगानिस्तान ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 112 रन बना चुकी थी, लेकिन बारिश के कारण बाद में मैच रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर थी इसलिए उसे गोल्ड मेडल दिया गया.

एशियन गेम्स 2023 में दमदार रहा प्रदर्शन

Asian Games 2023 (8)

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने पहले क्वार्टरफाइनल मैच में नेपाल को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में उसका मुकाबला बांग्लादेश से था. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 96 रन बनाया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट और 64 गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने खत्म किया भारत के दूसरे धोनी का करियर, 29 साल की उम्र में संन्यास लेने की आई नौबत

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Rohit Sharma Ruturaj Gaikwad IND vs WI Asian Games 2023