चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन यानी आईपीएल 2024 में प्रदर्शन लाजवाब रहा था। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। इसी के साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।
इसके बावजूद ऋतुराज गायकवाड को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में जगह नहीं दी गई। जहां एक तरफ अमेरिका में भारतीय टीम विश्व कप सुपर-8 में जाने के लिए लड़ाई लड़ रही है, वहीं भारत में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सनसनी मचा दी।
Ruturaj Gaikwad के बल्ले ने मचाया धमाल
- भारत में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है। 21 जून को सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह एमपीएल का दूसरा संस्करण है। 11 जून को टूर्नामेंट के 18वें मैच में ईगल नासिक टाइटंस और पुणेरी बप्पा के बीच भिड़ंत हुई।
- टॉस जीतकर प्रशांत सोलंकी की अगुवाई वाली ईगल नासिक टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड की पुणेरी बप्पा को बुलाया, जिसके बाद टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। 38 रन के स्कोर पर टीम ने दो विकेट खो दी।
- हालांकि, इसके बाद मोर्चा कप्तान ऋतुराज गायकवाड और अभिमन्यु जाधव ने संभाला। इस बीच युवा भारतीय बल्लेबाज (Ruturaj Gaikwad) ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
WELL PLAYED, RUTURAJ GAIKWAD...!!!!!
- Captain lead from front, 89 runs from just 49 balls, incredible knock from the champion batter, continues his dream touch in T20. 🔥 pic.twitter.com/m5EQcQiYdu
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 11, 2024
Ruturaj Gaikwad ने जड़ा अर्धशतक
- पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड के बल्ले ने जमकर आग उगली। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने खूब रन लूटें।
- ऋतुराज गायकवाड ने 49 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 89 रन की तूफ़ानी कप्तानी पारी खेली। इसकी मदद से पुनेरी बप्पा की टीम 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाने में सफल रही।
- हालांकि, इस दौरान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) को अभिमन्यु जाधव का भी साथ मिला । उन्होंने 39 गेंदों में दो चौकों औ सात छक्कों की बदौलत 65 रन जमाए। इस बीच दोनों की 160 रन की साझेदारी हुई।
Exceptional strike smashed away for 6️⃣
Captain Ruturaj is setting the field on FIRE🔥#MaharashtraPremierLeague2024 #MPL2024 #ThisIsMahaCricket #T20Cricket #RuturajGaikwad #PuneriBappa pic.twitter.com/oTGBGAxHHE
— MPLT20Tournament (@mpltournament) June 11, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां