New Update
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के बल्ले मौजूदा समय में जमकर आग उगल रहा है। गेंदबाजों की कुटाई कर वह खूब रन बटोर रहे हैं। आईपीएल के बाद महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 में भी ऋतुराज गायकवाड शानदार लय में दिखाई दिए हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक कई बेहतरीन पारियां खेली है। वहीं, 15 जून को पुनेरी बप्पा और रायगड़ रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में भी ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने तूफ़ानी पारी खेली।
Ruturaj Gaikwad के बल्ले ने मचाई तबाही
- जहां एक तरह भारतीय टीम विदेश में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है, वहीं भारत में जारी महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का बल्ला तबाही मचा रहा है।
- घरेलू टी20 टूर्नामेंट में भी ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) बेहतरीन लय में नजर आए हैं। वह आईपीएल 2024 की विस्फोटक लय को एमपीएल 2024 में भी बरकरार रखने में सफल रहे हैं।
- बैक टू बैक धुआंधार पारी खेल ऋतुराज गायकवाड ने भारतीय फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी।
WHAT A SHOT FROM CAPTAIN RUTURAJ GAIKWAD...!!!! 👌 pic.twitter.com/vGx6lN6RcB
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 15, 2024
Ruturaj Gaikwad ने कुटें 180 के स्ट्राइक रेट से रन
- पुनेरी बप्पा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए वह कमाल के दिखाई दिए। वहीं, 15 जून को खेले गए टूर्नामेंट के 24वें मुकाबले में भी ऋतुराज गायकवाड ने अच्छी बल्लेबाजी की।
- शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एमपीएल 2024 का 24वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रायगड़ रॉयल्स के खिलाफ पुनेरी बप्पा के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने निचेल क्रम में विस्फोटक पारी खेली।
- ऋतुराज गायकवाड ने (Ruturaj Gaikwad) 180 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें और 20 गेंदों पर 36 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और चार छक्के भी देखने को मिले।
टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा रहे हैं Ruturaj Gaikwad
- मालूम हो कि महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 में ऋतुराज गायकवाड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने सात मैच में 19 चौकों और 15 छक्कों की बदौलत 257 रन जड़े हैं।
- ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का स्ट्राइक रेट 167.11 और एवरेज 50.8 का रहा है। इसके अलावा वह दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं। यह प्रदर्शन देखने के बाद ही भारतीय फैंस उन्हें टीम इंडिया में देखने चाहते हैं।
- हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऋतुरजा गायकवाड की भारतीय राष्ट्रीय टीम में एंट्री हो पाती है या नहीं। बता दें कि उन्होंने छह एकदिवसीय मैच और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच में क्रमशः 115 और 500 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां