एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को मिला नया कप्तान, रोहित नहीं बल्कि इस युवा को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ruturaj gaikwad replaces rohit sharma as captain for asian games 2023

Rohit Sharma: एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. हाईब्रिड मॉडल पर इस बार मेगा इवेंट का आयोजन हो रहा है, जिसकी मेज़बनी पाकिस्तान और श्रीलंका के कंधो पर हैं. एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम के खिलाड़ियों से लेकर कप्तान में भी बड़ा बदलाव हुआ है. एशिया कप 2023 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर एक युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है.

Rohit Sharma नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Ruturaj Gaikwad

दरअसल एशिया कप 2023 के बाद एशियन गेम्स का आयोजन हो रहा है, इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया है. बीसीसीआई ने भी एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. खास बात यह है कि एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 के अलावा आयरलैंड दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेलते हुए 42.14 की औसत के साथ 590 रन बनाए है. इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 43 गेंद में 48 रनों की पारी खेली थी.

28 सितंबर से हो रहा है आगाज़

Team India

एशियन गेम्स का 19वां संस्करण का आगाज़ 28 सितंबर से चीन के हांग्झू शहर में किया जाएगा. टूर्नामेंट 7 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भी अपने दल का ऐलान किया है, जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. दरअसल विश्व कप 2023 का आगाज़ भी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विश्व कप में भाग लेंगे, जबकि टीम के युवा खिलाड़ी एशियन गेम्स 2023 में अपना जलवा बिखेरेंगे.

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वाशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे और शिवम मावी.

बैकअप खिलाड़ी

दीपक हुडा, साई सुदर्शन, वेंकटेश अय्यर, साई किशोर और यश ठाकुर.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Rohit Sharma asia cup 2023 Rururaj Gaikwad Asian Games 2023