"मैं खुश नहीं हूं..." KKR को 7 विकेट से हराने के बाद भी नाराज़ हुए ऋतुराज गायकवाड़, मैच के बाद बताई बड़ी वजह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"मैं खुश नहीं हूं..." KKR को 7 विकेट से हराने के बाद भी नाराज़ हुए Ruturaj Gaikwad, मैच के बाद बताई बड़ी वजह

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 22 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. मुकाबला चेन्नई के घर यानी चेपॉक के मैदान पर खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके ने पहले गेंदबाज़ी की और विरोधी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

मैच काफी रोमांचक अंदाज़ में खेला गया. सीएसके ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करते हुए 2 अंक हासिल किया. इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और सीएसके की जीत के हीरो बने. मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. हालांकि हार के बाद भी गायकवाड़ ने कहा कि मैं खुश नहीं हूं. आईए जानते हैं कि आखिरकार उन्हें ऐसा क्यों कहना पड़ा.

Ruturaj Gaikwad का बयान

  • पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)ने कहा
  • "मेरा आईपीएल 2024 की पहला अर्धशतक थोड़ा उदासीन था. माही भाई मेरे साथ थे और हमने मैच खत्म किया. विकेट थोड़ा पेचीदा था, हम टीम पर दबाव नहीं डालना चाहते थे.
  • 150-160 विकेट था. इस टीम के रहते मुझे किसी को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं पड़ती. टी-20 में कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए आपको थोड़े से भाग्य की जरूरत होती है.
  • गायकवाड़ ने इस मैच में 58 गेंद का सामना किया था और 115.52 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. इस वजह से वे अपनी बल्लेबाज़ी से खुश नहीं है".

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की टीम ने 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे. केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज़ फील साल्ट ने 0, सुनील नरायाण ने 27 रन बनाए.
  • जबकि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद में 34 रनों की पारी खेली थी. अय्यर के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज़ 30 से अधिक रन नहीं बना सका. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
  • सीएसके की ओर से गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 58 गेंद में 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच को सीएसके की झोली में डाल दिया.

लगातार फ्लॉप हो रहे थे गायकवाड़

  • कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले खेले गए मुकाबले में भी ऋतुराज गायकवाड़ लगातार फ्लॉप हो रहे थे. उन्होंने पहले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 15 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके अलावा दूसरे मैच में उन्होंने 46 रनों का योगदान दिया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उन्होंने 1 और एसआरएच के खिलाफ 26 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, प्लेइंग-XI को मजबूत करने के लिए इस घातक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

CSK vs KKR Ruturaj Gaikwad KKR vs CSK IPL 2024