बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स ने किया हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, प्लेइंग-XI को मजबूत करने के लिए इस घातक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
xr:d:DAGBzscO2UA:5,j:7798406957683063680,t:24040807

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को तगड़ा झटका लगा था. सीजन के लिए हुई नीलामी में दिल्ली ने अपनी बैटिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से इंग्लैंड के युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) को खरीदा था.

17 वें सीजन (IPL 2024) की शुरुआत से पहले निजी कारणों का हवाला देते हुए ब्रुक ने अपना नाम वापसले लिया था. ब्रुक की गैरमौजूदगी का टीम के प्रदर्शन पर बड़ा असर पड़ रहा है. टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है. दिल्ली ने ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया था लेकिन अब उन्होंने इससे संबंधित बड़ा फैसला लिया है.

IPL 2024 के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान

  • दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. दिल्ली ने ब्रुक की जगह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स (Lizaad Williams) को शामिल किया है.
  • 30 साल के लिजाड दाएं हाथ के मध्यम गति से तेज गेंदबाज हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. लिजाड के पास आईपीएल में पूर्व का कोई अनुभव नहीं है.

बल्लेबाज की जगह गेंदबाज क्यों?

  • लिजाड विलियम्स  (Lizaad Williams) का हैरी ब्रुक के विकल्प के रुप में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चयन थोड़ा हैरानी भरा फैसला लगता है.
  • ब्रुक जहां बल्लेबाज हैं वहीं विलियम्स गेंदबाज. अगर हम दिल्ली पर गौर करेंगे तो उसकी बल्लेबाजी से ज्यादा उसकी गेंदबाजी ने उसे परेशान किया है.
  • टीम केकेआर और मुंबई के खिलाफ लगातार मैचों में 272 और 234 रन लुटा चुकी है. साउथ अफ्रीका के ही गेंदबाज और डीसी के मुख्य गेंदबाज माने जा रहे एनरिक नॉकिया काफी महंगे साबित हो रहे हैं.
  • इसलिए गेंदबाजी को मजबूत करना डीसी के लिए ज्यादा अहम है. इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने लिजाड विलियम्स का चयन किया है.
  • देखना होगा आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. वे साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट में 3, 4 वनडे में 5 और 11 टी 20 में 16 विकेट ले चुके हैं.

निराशाजनक दौर से गुजर रही दिल्ली कैपिटल्स

  • आईपीएल 2023 की तरह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
  • 5 मैचों में से 4 मैच गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में सबसे नीचे है. अगर दिल्ली 1-2 मैच और हार जाती है तो फिर उसके लिए प्ले ऑफ में पहुँचना काफी मुश्किल हो जाएगा या यूं कहें कि असंभव हो जाएगा.
  • खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी मैनेजमेंट, कोचिंग स्टाफ और टीम को जाती है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ साथ क्षेत्ररक्षण काफी साधारण रही है.
  • इसके अलावा प्लेइंग XI में खिलाड़ियों का चयन और चयनित खिलाड़ियों जिसमें अक्षर पटेल एक अहम नाम है, का इस्तेमाल उनकी क्षमता के अनुरुप न करना एक सवाल पैदा करता है.
  • दिल्ली को जल्द अपनी कमियां दूर करनी होंगी अन्यथा पिछले 16 सीजन की तरह 17 वां सीजन भी उसके लिए भूलने वाला साबित होगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: MI की मिली पहली जीत की खुशी में गले मिले रोहित शर्मा-हार्दिक पांड्या, तो आकाश अंबानी के इस रिएक्शन ने खींचा सभी का ध्यान