जिसे रोहित-द्रविड़ ने माना फ्लॉप, वो ही निकला सबसे बड़ी तोप, इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले मचाई हलचल

author-image
Nishant Kumar
New Update
जिसे रोहित-द्रविड़ ने माना फ्लॉप, वो ही निकला सबसे बड़ी तोप, इस खिलाड़ी ने World Cup 2023 से पहले मचाई हलचल

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया अपने घर में कंगारू टीम की मेजबानी कर रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. मेगा इवेंट को देखते हुए भारत के लिए सीरीज में अपने सभी कॉम्बिनेशन आजमाने का यह बेहतर मौका है. अब तक सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है.

भारतीय टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया है. इस मैच में एक खिलाड़ी का बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी को फ्लॉप माना गया था. इसी वजह से इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के लिए नहीं चुना गया. हालांकि, अब इस भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है.

World Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने मचाया गदर

publive-image Ruturaj Gaikwad

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 )से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले दो मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इसके चलते सीरीज के पहले दो मैचों में रुतुराज गायकवाड़ समेत कई अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसी कड़ी में वनडे सीरीज का पहला मैच कल मोहाली में खेला गया. इस मैच में ओपनर गायकवाड़ को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया.

गायकवाड़ ने 71 रनों की पारी खेली

Ruturaj Gaikwad (3)

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मौका मिले ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इसे दोनों हाथों से लपका. इस युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी. ऋतुराज ने पहली ही गेंद से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए गायकवाड़ ने 100 के स्ट्राइक रेट से 71 रनों की पारी खेली.

इस दौरान खिलाड़ी ने 10 चोक लगाए. इस परफॉर्मेंस को देखकर ना कहना गलत होगा कि ऋतुराज ने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अपने मौके को सही तरीके से भुनाया है. लेकिन वनडे में इतना शानदार खेलने वाले खिलाड़ी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 )के लिए नहीं चुना गया है.

एशियन गेम्स 2023 में गायकवाड़ को दी गई जिम्मेदारी

हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. बता दें जिन खिलाड़ियों का चयन एशियन गेम्स के टीम इंडिया में हुआ है. उन खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए नहीं हुआ है. इसके अलावा अगर 26 साल के ऋतुराज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं.

वनडे में ये खिलाड़ी सिर्फ 98 रन ही बना पाया. इस दौरान ओपनर का स्कोर 71 रन है. टी20 में वह अब तक 16.87 की औसत से सिर्फ 212 रन ही बना सके हैं. गायकवाड़ के नाम इंटरनेशनल टी20 में 2 अर्धशतकीय पारियां जरूर दर्ज हैं. इसमें खिलाड़ी का स्कोर 58 रन है.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने उड़ाया हिन्दू रीति-रिवाजों का मजाक, गणेश पूजा के दौरान कर डाली ये शर्मनाक हरकत, VIDEO हुआ वायरल

shubman gill Ruturaj Gaikwad World Cup 2023