रणजी ट्रॉफी में टूट गया Ruturaj Gaikwad का दिल
रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर की टीम आमने-सामने हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) महाराष्ट्र के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. चौथे स्थान पर बैटिंग करने आए गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. लेकिन, ऋतुराज 14 रनों से अपने शतक से चूक गए. उन्होंने 130 गेंदों में 86 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले 14 चौके भी देखने को मिले. वहीं शतक ना पूरा कर पाने की वजह से कप्तान काफी निराश नजर आए.
RUTURAJ GAIKWAD MISSED A WELL DESERVING HUNDRED BY JUST 14 RUNS...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2024
- Captain came when Maharashtra was in big trouble then Rutu scored 86 runs from 130 balls including 13 fours in Ranji Trophy 👌 pic.twitter.com/e8dyymWunq
Jammu and Kashmir vs Maharashtra: मैच का लेखा जोखा
जम्मू कश्मीर ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 519 रन बनाए और पारी घोषित कर दी. जम्मू-कश्मीर की ओर शुभम खजुरिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 255 रनों की पारी खेली. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज शिवांश शर्मा के बल्ले से शतक देखने को मिला. वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसा पर 312 रन बना लिए हैं. आर्शिन क्रुलकर्णी 19 और आरएश घोष 7 रन बनाकर क्रीज पर टीके हुए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र अभी भी 207 रन से पीछे हैं.
यह भी पढ़े: T20 में शतक जड़ने के बाद गायब हो गए ये 3 बल्लेबाज, Sanju Samson का भी होगा ऐसा ही हाल!