सेमीफाइनल में Ruturaj Gaikwad के तूफान में उड़ी असम की टीम, महाराष्ट्र ने पहली बार विजय हजारे फाइनल में बनाई जगह

author-image
Mohit Kumar
New Update
सेमीफाइनल में Ruturaj Gaikwad के तूफान में उड़ी असम की टीम, महाराष्ट्र ने पहली बार विजय हजारे फाइनल में बनाई जगह

MHA vs ASM: विजय हजार ट्रॉफी 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली महाराष्ट्र ने असम को मात दे दी है। अब उनका सामना फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के साथ होने जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर ऋतुराज का बल्ला जमकर बरसा है, क्वार्टर फाइनल में दोहरा शतक जमाने के बाद उन्होंने सेमीफाइनल में शतक जड़कर अपनी टीम को 350 के विशाल स्कोर पर पहुंचाया। जिसके जावाब में असम अपने निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 338 रन ही बना सकी। लिहाजा महाराष्ट्र ने 12 रनों से जीतकर फाइनल में एंट्री ली है।

Ruturaj Gaikwad ने खेली शतकीय पारी

Ruturaj Gaikwad

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले गए इस सेमीफाइनल मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर महाराष्ट्र को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था। जहां उनको राहुल त्रिपाठी(3) के रूप में पहला झटका लगा, वहीं नंबर-3 पर आए सत्यजीत बछाव(41) ने ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) के साथ मिलकर 68 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए महाराष्ट्र को मजबूत स्थिति में लाने का काम किया।

लेकिन खेल का असली मजा कप्तान गायकवाड(168) और अंकित बावने(110) की बल्लेबाजी देख कर आया। दोनों बल्लेबाजो ने तीसरे विकेट के लिए 207 रनों की विशालकाय साझेदारी की। इस दौरान अंकित और ऋतुराज के शतक भी पूरे हुए। जिसके बूते महाराष्ट्र ने 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए।

यह भी पढ़ें - Ruturaj Gaikwad के 7 छक्कों को छोड़िए! इस बल्लेबाज ने 1 ही ओवर में जड़े थे 8 छक्के, बटोरे थे पूरे 77 रन

महाराष्ट्र ने 12 रनों से जीता मुकाबला

publive-image

वहीं 351 के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम टीम के हाथ-पांव शुरुआत से ही फूलते हुए नजर आ रहे थे। महज 9 रन के संयुक्त स्कोर पर असम ने अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद कुणाल सेकिया(10) और रिशव दास(53) ने पारी को संभालने की कोशिश करते हुए दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। लेकिन 62 रन पर कुणाल के आउट होते ही एक बार फिर मिडल ओवर में असम की विकेटों का पतन शुरू हो गया।

इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग कुछ खास नहीं कर पाए। अंत में सिबंकर रॉय(78) और स्वपूरम(95) ने सराहनीय पारियां खेलते हुए असम को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन उनका यह प्रयास उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। असम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 338 रन बनाने में कामयाब हो पाई। इस तरह महराष्ट ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बना ली।

यह भी पढ़ेंदोहरा शतक जड़ने के बाद Ruturaj Gaikwad ने जीता दिल, इस खिलाड़ी को सौंप दिया अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

Vijay Hazare