शुभमन का करियर बर्बाद करने आया ये खतरनाक युवा ओपनर, अब किसी भी हाल में नहीं होने देगा गिल की टीम इंडिया में वापसी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह अपने नाम के मुताबिक टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए फाइनल मुकाबले में भी वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। वहीं, वर्ल्ड कप खत्म हो जाने के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल को ब्रेक दिया, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बनाया गया। उनकी गौरमौजूदगी में युवा भारतीय बल्लेबाज को ओपनिंग करने का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने फायदा उठाया और प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके बाद से ही अब शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते नज़र आ रहे है।

Shubman Gill का बर्बाद हो सकता है करियर!

Shubman Gill

दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली गई। इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 का हिस्सा रहे ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दिया। इसी वजह से शुभमन गिल (Shubman Gill) टी20 सीरीज में जगह नहीं बना सके।

उनकी गैरमौजूदगी में भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए ऋतुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी आई। ऋतुराज गायकवाड ने इस मौके का फायदा उठाते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया और धमाकेदार बल्लेबाजी खेली। पहले टी20 मैच में डायमंड डक आउट होने वाले इस बल्लेबाज ने दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जड़ा, जबकि तीसरे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Shubman Gill का साबित हो सकते हैं रिप्लेसमेंट 

Shubman Gill

28 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था, जिसमें ऋतुराज गायकवाड ने 123 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले दूसरे मैच उन्होंने 58 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड की इस बल्लेबाजी से फैंस काफी प्रभावित हुए हैं।

लिहाजा, दावा किया जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड शुभमन गिल (Shubman Gill) का बेस्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। इसी के साथ बता दें कि ऋतुराज गायकवाड ने पिछले साल ऐसा कारनामा किया था, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट के मुकाबले में एक ओवर में सात छक्के जड़े थे। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india indian cricket team shubman gill Ruturaj Gaikwad World Cup 2023