बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 मैच में मुश्किल Rohit Sharma का खेलना, 1 ओवर में 7 छक्के जड़ने वाला लेगा जगह

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज से बाहर होने वाले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुछ समय के लिए अनुपलब्ध हैं।ऐसे में उनकी जगह कौन ले सकता है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Rohit Sharma,   ruturaj gaikwad,  Team India , Border-Gavaskar Trophy 2024

Rohit Sharma: टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारत को 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सीरीज से पहले भारतीय फैंस और टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज से बाहर होने वाले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुछ समय के लिए अनुपलब्ध हैं। ऐसे में उनकी जगह कौन ले सकता है। आइए सबसे पहले आपको यह बताते हैं

Rohit Sharma की जगह लेगा ये खिलाड़ी!

  Rohit Sharma,   ruturaj gaikwad,  Team India , Border-Gavaskar Trophy 2024

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने बोर्ड को निजी कारणों का हवाला देते हुए अपनी अनुपलब्धता बताई है, इसलिए पूरी संभावना है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला और दूसरा मैच मिस कर सकते हैं। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि वह यह मैच क्यों मिस करेंगे। लेकिन कुछ समय पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं टीम इंडिया की ओपनिंग

  Rohit Sharma,   ruturaj gaikwad,  Team India , Border-Gavaskar Trophy 2024

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  की पत्नी रीतिका  प्रेग्नेंट हैं, ऐसे में अपने बच्चे के जन्म की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच मिस कर सकते हैं। अगर रोहित टीम इंडिया के लिए मैच मिस करते हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ भारत की ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। दरअसल, कुछ समय पहले उनके बारे में सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारी सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि कोच गौतम गंभीर ऋतुराज को तीसरे ओपनर के तौर पर आजमा सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ एक शानदार बल्लेबाज 

ऋतुराज गायकवाड़ को तीसरे ओपनर के तौर पर मौका देने की वजह यह है कि वह शॉर्ट बॉल पर अच्छे शॉट खेलते हैं। वह समय के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं। साथ ही वह मानसिक तौर पर भी काफी संतुलित बल्लेबाज हैं। यह तो सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में वही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, जो मानसिक दबाव झेला सकता है।

गायकवाड़ किस तरह के बल्लेबाज हैं, यह तो सभी जानते हैं। उनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में लगातार 7 छक्के लगाए, इस दौरान उन्होंने नो बॉल पर भी शॉट लगाया। ऐसे में उन्हें मौका दिए जाने की चर्चा जोर पकड़ चुकी है। यह चर्चा  रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के निजी कारणों से मैच मिस करने के बाद और बढ़ गई 


ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोक Shan Masood ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पाकिस्तान के इकलौते बल्लेबाज

 

team india Rohit Sharma Ruturaj Gaikwad Border Gavaskar Trophy 2024-2025