Ruturaj Gaikwad की अचानक चमकी किस्मत, इस सीरीज के लिए BCCI ने सौंपी कप्तानी

Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज  गायकवाड़ को लंबे समय से टीम इंडिया में लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था। लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत चमक गई है। उन्हें बीसीसीआई ने कप्तानी सौंपने का फैसला किया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 ind vs aus

Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ को लंबे समय से टीम इंडिया में नजरअंदाज किया जा रहा था। लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत चमक गई है। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड न सिर्फ बतौर खिलाड़ी मौका देने का फैसला किया है बल्कि उन्हें भारतीय टीम का कप्तान भी बनाने का फैसला किया है। उन्हें किस सीरीज में भारत की बागडोर दी जाएगी, जानेंगे इससे जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी इस रिपोर्ट के जरिए।

Ruturaj Gaikwad की किस्मत चमकी

 ind vs aus

मालूम हो कि भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। भारत मेजबान के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। दोनों के बीच पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। पांच टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच चार फर्स्ट क्लास मैच खेले जाएंगे।

पहला मैच 31 से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा। दूसरा मैच 7-10 नवंबर तक प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऐसे में भारत की ए टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के कंधों पर हो सकती है। 

ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ कर सकते हैं कप्तानी

 ind vs aus

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को यह जिम्मेदारी दे सकता है। हालांकि अभी इंडिया 'ए' टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि कप्तानी गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान सभी फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में हैं और आईपीएल में उनकी नेतृत्व क्षमता साफ तौर पर देखने को मिली है। इन दिनों रणजी ट्रॉफी में भी वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंडिया 'ए' टीम में टेस्ट रेगुलर खिलाड़ियों के संभावित मिश्रण के साथ मौका मिलेगा। गायकवाड़ की नियुक्ति इस बात का भी संकेत है कि भारत उन्हें रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के लिए संभावित बैकअप ओपनर के रूप में देख सकता है।

ऋतुराज को तीसरे ओपनर के तौर पर भी मिल सकता है मौका

यानी पूरी संभावना है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए टीम इंडिया में तीसरे ओपनर के तौर पर चुना जा सकता है। संभावना है कि रोहित शर्मा के शुरुआती मैच मिस करने की वजह से ऋतु को भी भारत की प्लेइंग 11 में चांस मिल सकता है।

गौरतलब है कि रोहित निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। इस बारे में बोर्ड को भी जानकारी दे दी गई है। हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: हरमन की पारी बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने फिर भारत के जख्मों पर छिड़का नमक, 9 रन से रौंदकर सेमीफाइनल से किया बाहर

team india Ruturaj Gaikwad IND A vs AUS A