New Update
Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है. वो श्रीलंका दौरे से हेड कोच का चार्ज संभावने के लिए तैयार है. गंभीर के कोच बनते ही भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखनो को मिलेंगे. उन्हें 31 दिसंबर 2027 तक के लिए टीम इंडिया की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.
माना जा रहा है कि गंभीर(Gautam Gambhir)के कार्यकाल में 3 खिलाड़ियों को भारतीय टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया जाएगा. ये खिलाड़ी सफेद गेंद में अपने बल्ले से भौकाल जमाते हैं. लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में इन खिलाड़ियों को खेलने की संभावना काफी कम है.
सूर्यकुमार यादव
- श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. उम्मीद है कि वो भारत की कमान टी-20 विश्व कप 2026 में भी संभालेंगे.
- गंभीर के कोच बनते ही उन्हें बड़ा ज़िम्मा सौंप दिया गया है. हालांकि उन्हें गौती के कार्यकाल में टेस्ट प्रारूप में मौका मिलने की संभावना काफी कम है. सूर्या टी-20 प्रारूप को सबसे शानदार बल्लेबाज़ हैं.
- लेकिन उनका आकंड़ा वनडे और टेस्ट में निराशजनक रहा है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 1 टेस्ट मैच में केवल 8 रन बनाए हैं, वहीं 37 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 25.67 की खराब औसत के साथ 773 रनों को अपने नाम किया.
- यही वजह है कि सूर्या को लंबे प्रारूप में मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि उनके आंकड़े उम्मीद से ज्यादा खराब है.
ईशान किशन
- ईशान किशन फिलहाल भारतीय टीम से दूर हैं. उनका टीम में वापसी करने का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहा है. ईशान बीसीसीआ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं.
- उन्होंने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले अपना नाम वापिस ले लिया था. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ से भी खेलने से मना कर दिया.
- उस समय के कोच राहुल द्रविड़ के कहने के बाद भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हिस्सा नहीं लिया था. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)भी भारतीय टेस्ट टीम में उन्हें मौका नहीं देंगे. पिछले कुछ समय में देखा गया है कि ईशान ने टेस्ट क्रिकेट को अधिक तरजीह नहीं दी है.
ऋतुराज गायकवाड़
- दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ को हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. गायकवाड़ ने भी इस श्रृंखला में कई उत्कृष्ट पारियां खेली.
- गायकवाड़ पिछले 2 साल से भारतीय टीम में अपनी जगह को स्थाई करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है.
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)के हेड कोच बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
- दरअसल गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है. ऐसे में गंभीर भी नए खिलाड़ी की जगह टीम में पहले से ही टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को अधिक तरजीह देंगे.
ये भी पढ़ें: सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, लगेगी 30 करोड़ तक बोली