Ruturaj Gaikwad: वर्तमान समय में भारतीय टीम दो अलग-अलग दौरे पर पहुंची है. एक रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है. तो वहीं दूसरी टीम हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आयरलैंड में टी20 सीरीज खेल रही है. लेकिन, इन दोनों ही टीमों में खिलाड़ियों की इंजरी ने टीम इंडिया की परेशानी को दोगुना कर दिया है. दोनों ही टीम के सलामी बल्लेबाज चोटिल हुए हैं. पहले केएल राहुल की इंजरी ने झटका दिया और अब आयरलैंड दौरे पर रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की चोट भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है.
Ruturaj Gaikwad पहले ही टी20 मैच में हुए इंजर्ड
दरअसल टीम इंडिया के लिए इन दिनों लगातार एक के बाद एक बुरी खबरों के आने का सिलसिला जारी है. पहले केएल राहुल चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहुर हुए. अब कप्तान रोहित शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं आयरलैंड दौरे पर रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं.
पहले टी20 के दौरान गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) फील्डिंग करते हुए तो दिखाई दिए लेकिन, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करने नहीं उतरे. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि बाकी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए ऐसा किया जा रहा है. लेकिन, खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस बारे में खुलासा किया कि गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं.
पांड्या ने खुद गायकवाड़ की चोट पर दी जानकारी
आयरलैंड के खिलाफ 7 विकेट से मिली शानदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने जानकारी देते हुए कहा
"रुतुराज (Ruturaj Gaikwad) की पिंडली में चोट लगी है. हम थोड़ा रिस्क लेकर उसे बैटिंग करने भेज सकते थे. लेकिन, मुझे यह ठीक नहीं लगा. मेरे लिए खिलाड़ी का स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है. मैच खुद का ख्याल रखेगा. इसलिए हमने ज्यादा बदलाव नहीं किए. सभी का बैटिंग ऑर्डर तय था, हम बस एक स्थान ऊपर आते गए. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था कि रुतु को ज्यादा जोखिम में नहीं डाला जाए और उसके साथ हम रिस्क ना लें."