गोल्फ स्टिक की तरह बल्ला घुमाकर Ruturaj Gaikwad ने लगाया 'हेलीकॉप्टर शॉट', जोसेफ़ को किया चारों खाने चित्त

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
गोल्फ स्टिक की तरह बल्ला घुमाकर Ruturaj Gaikwad ने लगाया 'हेलीकॉप्टर शॉट', जोसेफ़ को किया चारों खाने चित्त

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए जाने जाते हैं, उन्हे मैदान पर कई बार ये शॉट खेलते देखा गया है। 15 मई की दोपहर को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने धोनी का फेमस हेलीकॉप्टर शॉट जैसा स्ट्रोक खेला। ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Ruturaj Gaikwad ने लगाया हेलीकॉप्टर शॉट

Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने 15 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में एमएस धोनी का फेमस हेलीकॉप्टर शॉट जैसा स्ट्रोक खेला। उन्होंने ये शॉट अलजारी जोसेफ की गेंद पर जड़ा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड ने हेलीकॉप्टर शॉट का नया वर्ज़न लॉन्च किया।

जोसेफ की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर ऋतुराज गायकवाड ने खाली मिड विकेट एरिया से एक शानदार चौका बटोरा। दरअसल अल्जारी जोसेफ ने ऑफ साइड पर ऋतुराज के लिए गेंदबाजी करने की कोशिश की, तब ऋतुराज ने अपने टीम के कप्तान एमएस धोनी के अंदाज में गेंद को ऑन साइड में शॉट खेलकर चौका बटोरा।

जोसेफ ने गेंद को ओवर पिच करने की कोशिश कि, जोकि उनके लिए एक गलती साबित हुई क्योंकि ऋतुराज ने गेंद के नीचे आने पर धोनी के प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट को अपने लेटस्ट वर्ज़न में खेला और उसको नई जगह दी। गायकवाड ने गेंद को डाउनस्विंग में सही पाया और शॉर्ट मिड-विकेट एरिया में ये शॉट खेल दिया।

ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह ऋतुराज का इस सीजन का बेस्ट स्ट्रोक था। ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) सीजन की शुरुआत में बहुत ही खराब फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उन्होंने वापसी की और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

IPL 2022 Ruturaj Gaikwad Alzarri Joseph GT vs CSK GT vs CSK IPL 2022